लॉकडाउन में बढ़ी चोरियां, 2 चोरों के पास 13 साइकिल जब्त

delhi-bicycle-theft-incidents-increased

कोरोना का केहर रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। डेली के बढ़ते केस लोगों में खौफ का माहौल बना रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लापरवाही बरत रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक भी हो रहे हैं।

कोरोना संक्रमण का खतरा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में ज़्यादा होता है। इसलिए अपनी इम्यूनिटी को स्वस्थ करने के लिए लोग योगा पर ज़्यादा ध्यान देने लगे हैं। बहुत से लोगों ने साइकिलिंग शुरू कर दी है। इसी दौरान मंहगे साइकिलों की बिक्री भी बढ़ी है।

आपको बता दें, लोगों में अपनी हैल्थ को लेकर काफी चिंता है। लोगों ने साइकिलिंग करना शुरू कर दिया है। साइकिल से लोग डेली कई किलोमीटर तक सफर कर रहे हैं। इसी दौरान साइकिल चोरों को मौका मिल गया है अपने अपराध को अंजाम देने का। सूत्रों सए पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही शातिर दो साइकिल चोरों को पकड़ा है। जिनके पास से 13 महंगी साइकिल बरामद की गयी है।

आपको बता दें, दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि दिल्ली के हौजखस इलाके में साइकिल चोरी की शिकायतें बढ़ गई थी। एक टीम बनाकर मामले कि छानबीन की गई थी। सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया गया जिसकी मदद से दो संदिग्ध चोरों की पहचान की गई। जवालापुरी के रहने वाले रोहित और कमल दोनों को पकड़ लिया गया है। इन्होने अपने कबूलनामें में बताया कि, साइकिल चोरी करना बहुत आसान होता है, इसमें किसी तरह का कोई रिस्क भी नहीं होता। साइकिल चोरी करने के बाद हम इसी कबाड़ी वाले को बेच देते हैं। जिसकी अभी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here