श्री बांकेबिहारी के मंदिर में लोगों ने दिखाई लापरवाही, कोरोना और उसके नियमों को किया नजरंदाज।

कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता देख मंदिरों में सख्ती बरती जा रही है। तो वहीं वृंदावन और मथुरा में लोगों ने कोरोनावायरस को नजरंदाज कर दिया है। वृंदावन के श्री बांके बिहारी मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा कर रख दी। 

एक तरफ सरकार द्वारा लगातार कोरोना से सावधानी के लिए चेताया जा रहा है तो दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने नियमों का पालन न करने जैसे कोई कसम खा ली हो। जैसे देश के कई राज्यों में मंदिरों और मठों में श्रद्धालुओं के दर्शन पर पाबंदी लगा दी गई है। ठीक उसी तरह अब वृंदावन में भी ऐसी पाबंदी लगाई जा सकती है। इसका मुख्य कारण लोगों की लापरवाही होगी। 

वृन्दावन के श्री बांकेबिहारी मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, इन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि, किस तरह से लोगों महत्वपूर्ण गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक साथ काफी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। जिसके बाद जिला के अधिकारियों ने मंदिर के प्रबंधक को सख्ती बरतने का निर्देश जारी किया है। 

देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर उफान पर है। इससे बचाव के लिए सरकार ने जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं। मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंगी, मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसी के साथ सख्ती से अपील की गई है कि श्रद्धालू छोटे बच्चों को या बूढ़े बुजुर्गों को मंदिर में  ले जाने से रोका जाए। 

लेकिन इन सभी गाइडलाइंस को नजरंदाज करते हुए मंदिर में घुसे श्रद्धालू। मंदिर परिसर में कई बच्चे भी दिखे। बच्चों ने मास्क भी नहीं पहना था। बुजुर्ग लोग भी काफी संख्या में दिखे। इसके अलावा कुछ महिलाएं जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, वह भी सिक्योरिटी को धोखा देकर मंदिर परिसर में घुस गई। मंदिर परिसर में बहुत से ऐसे लोग मौजूद थे जिन्होंने ने मास्क तो पहना था। लेकिन मास्क पहनने का कोई फायदा नही था। 

मंदिर परिसर में कोरोना की गाइडलाइंस को लेकर पुलिस कर्मियों की लापरवाही भी देखने को मिली। हालांकि लापरवाही का ऐसा माहौल सिर्फ श्री बांके बिहारी के मंदिर में ही दिखा। वृंदावन के बाकी मंदिर शाह जी मंदिर, किशोरवन, रंगनाथ जी आदि मंदिरों में इस तरह का माहौल नहीं था। 

इस लापरवाही को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नवनीत चहल का कहना है कि, सभी जरूरी गाइडलाइंस को फ़ॉलो करना अनिवार्य होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हमें सख्त कार्यवाही करना पड़ सकता है। 

ReplyReply allForward

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here