नोएडा गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली एक लड़की का फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की ने AK-47 के साथ खिंचवाई तस्वीर और सोशल मीडिया पर किया अपलोड। यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद एक तस्वीर में लड़की बहुत ही शातिर अपराधी बिंदर गुर्जर के साथ भी तस्वीर में नजर आई। ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों की खबर नोएडा पुलिस को मिलते ही, पुलिस प्रशासन बिना देरी किए जांच में जुट गई है।
पोलिस ने जानकारी दी कि, “हमारी जांच अभी चल रही है। जांच पड़ताल के बाद ही कोई कार्यवाही की जा सकेगी। हमारी छानबीन के दौरान पता चला की तस्वीर में मौजूद लड़की सेक्टर 49, महागुन मीरावेला सोसाइटी में रहती है। जिसकी पहचान सोनाली सिंह के नाम से की गई है।”
उक्त लडकी की अब तक दो फोटो वायरल हुई हैं। यह तस्वीरें कुछ दिन पहले की ही हैं, जिन्हें एक एक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गया है। एक फोटो में तो युवती AK–47 के साथ नजर आई और दूसरी तस्वीर में जाने माने अपराधी बिंदर गुर्जर के साथ दिखी।
नोएडा पुलिस ने जानकारी दी की, शातिर अपराधी बिंदर गुर्जर 2016, 7 फरवरी को गुरुग्राम में हुए अपराधी संजीव गाडौली के एनकाउंटर का मुख्य अपराधी था। जिसे साल 2019 में 23 अक्टूबर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अपराधी बिंदर पर आरोप है कि, उसने साल 2015 में संदीप गाडौली को फसाने के लिए अपने ही आदमी अशोक की हत्या कर दी थी।