मुंबई– स्कूल में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए, बीएमसी द्वारा परिसर किया सील ।

देश भर में कोरोना का कहर अब तक जारी है। हालांकि कई राज्यों में इसका असर कम होता नजर आ रहा है, तो वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू हैं।

कोरोना का सबसे ज्यादा असर फिलहाल केरल और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां के हालात काफ़ी गम्भीर बताया जा रहा है। इसी दौरान महाराष्ट्र से एक खबर मिली है, जो कि वाकई काफ़ी चिंताजनक है। 

महाराष्ट्र के मुंबई से शहर से ख़बर मिली है कि, यहां के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल में तकरीबन 22 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह स्कूल मुंबई के अग्रीपीड़ा इलाके में स्थित है। इस स्कूली परिसर में अब तक लगभग 90 से ज्यादा लोगों का परिक्षण किया गया जिनमें से 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस ख़बर के बाद बीएमसी ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है। 

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू। बीते पांच दिन के अंदर कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई। बता दें कि, राज्य में बुधवार के दिन तकरीबन 5000 नए मामले सामने आए थे। और इन संक्रमित मरीजों में से 215 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना मामलों में वृद्धि को 25 अगस्त से ही देखी गई। इससे पहले 21 अगस्त कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही थी। अगस्त 21 तक नए मामलों की संख्या 4000 से कम हो थी। लेकिन अचानक फिर से इन मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।

संक्रमण के मामलों में आ रही कमी से लोगों के मन में राहत मिली ही थी कि, कोरोना मामलों में दैनिक रूप से बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी कई मामले सामने आ रहे हैं, जो कि काफ़ी चिंताजनक विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here