भारतीय टेबल टेनिस की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने नेशनल कोच पर गंभीर आरोप लगाया है। बत्रा ने बताया कि कोच सौम्यदीप रॉय ने उनसे मार्च महीने ओलम्पिक क्वालीफायर मैच हारने के लिए कहा था। इस गंभीर आरोप के बाद टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) ने नेशनल कोच सौम्यदीप से जवाबदेही मांगी है।
मनिका बत्रा का कहना है कि, मैच फिक्सिंग के लिए तकरीबन 20 मिनट तक होटल रूम में हमारी मुलाकात हुई थी। साथ ही बत्रा ने कहा कि, ओलम्पिक क्वालीफायर हारने को कहा गया, इसके बाद ही मैंने टोक्यो ओलम्पिक में कोच की मदद न लेने का फैसला लिया था।
बता दें कि, टीटीएफआई द्वारा बत्रा को शो– कॉज नोटिस भेजा गया था। इसके बाद ही बत्रा ने नेशनल कोच के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। बत्रा को भेजे गए नोटिस को खारिज करते हुए कहा, मेरे पास वाजिब वजह थी कोच राय की मदद न लेने के लिए। मैंने खेल भावनाओं का कोई अपमान नहीं किया है।
टीटीएफआई की मैंने तो, उन्होंने बताया कि, 56वें नंबर पर मौजूद भारतीय स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बताया की अगर वह इस शख्स की मदद लेती तो वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाती जिसने उनसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा था। बत्रा ने यह भी कहा कि, आखिरी मिनट में खेल में किसी तरह का कोई दखलंदाजी न हो, इसके अलावा एक और वाजिब वजह थी जो मैंने कोच की सहायता लेने से मना कर दिया था।
बत्रा ने बताए की, मार्च 2021 में दोहा क्वालिफिकेशन में अपने छात्र को मैच क्वालिफिकेशन के लिए सक्षम करने के लिए मुझे हार जाने का दबाव बनाया गया था। इसी पर टीटीएफआई के सेक्रेटरी अरुण बनर्जी ने बत्रा के आरोपों की पुष्टि करते हुए सौम्यदीप रॉय से लगाए हुए आरोपों पर जवाब मांगा है। हालांकि अब तक रॉय का इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं मिल पाया है।
सौम्यदीप रॉय खिलाड़ी से कोच बने हैं। मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप के बाद नेशनल कैंप में शामिल होने से मना कर दिया गया है और जल्द से जल्द इस आरोप के संदर्भ में अपना पक्ष रखने को बोला गया है। बता दें कि, रॉय टीम इवेंट में कॉमनवेल्थ खेल में पूर्ण स्वर्ण पदक और अर्जुन पुरस्कार विजेता भी रह चुके हैं। रॉय से प्रशिक्षण लेने वाले सुतीर्थ मुखर्जी और मनिका बत्रा दोनों ही टोक्यो ओलंपिक मैच क्वालीफाई किया था।
मनिका बत्रा ने कहा, फिलहाल मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है लेकिन सही समय आने पर मैं इसका सबूत सक्षम अधिकारियों के सामने पेश कर सकती हूं। कोच रॉय ने व्यक्तिगत रूप से मैच हार जाने का दवाब बनाने के लिए मेरे होटल रूम में तकरीबन 20 मिनट तक मुझसे बात भी की थी।