देशभर में कोरोना का हाल बद से बदतर हो चुका है। न जाने कितने ही मासूमों को अपने चपेट में ले जा चूका है यह खतरनाक वायरस। जानेमाने अभिनेताओं से लेकर तमाम ऐसे लोग भी हैं जिन्हें हम और आप जानते भी नहीं। लेकिन कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
हाल ही में एक अभिनेता कम फेमस यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना की चपेट में आने से देहांत हो गया। उन तमाम लोगों की तरह राहुल भी मदद की गुहार लगा रहे थे। लेकिन ऑक्सिजन बेड की कमी के कारण उनकी मौत हो गई। मरने से कुछ घंटे पहले ही यूट्यूबर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा था। जो काफी भावुक कर देने वाला था।
अभिनेता राहुल वोहरा की हाल ही में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई। 35 वर्षीय राहुल राजीव गांधी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनका इलाज चल रहा था। लेकिन ऑक्सिजन की कमी के कारण राहुल ने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि करते हुए नाटककार–थिएटर निर्देशक अरविंद गौड़ ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘मेरा होनहार अभिनेता चला गया। राहुल वोहरा अब नहीं रहा। कल ही उसने पोस्ट कर लिखा था कि मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।’
राहुल ने फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए लिखा था कि, ‘क्या किसी हॉस्पिटल में मुझे ऑक्सिजन बेड मिल सकता है? मेरा ऑक्सिजन लेवल लगातार ही डाउन होता जा रहा है। मेरे घरवाले अब संभाल नहीं पा रहे हैं। मैं बहुत मजबूर होकर यह पोस्ट कर रहा हूं।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी बात कही कि, ‘मुझे भी सही इलाज मिल जाता तो आज मैं भी बच जाता। लेकिन अब मैं हिम्मत हार चुका हूं।’