नई दिल्ली। अक्सर ही हमारे देश के प्रधान मंत्री विशेष समारोह के दौरान अलग अलग राज्यों के पोशाक में नज़र आते हैं। आज भी जब पूरा भारत देश 73वें गणतंत्र दिवस की खुशी मना रहा है। ऐसे शुभ अवसर पीएम मोदी उत्तराखंड और मणिपुर के पोशाक में नज़र आएं। उन्होंने भारतीय सैनिकों को युद्ध स्मारक पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
जैसा की हम बता चुके हैं हमारे देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अलग राज्य की पोशाक में नज़र आए। उन्होंने ने कंधे पर मणिपुर का गमछा डाला था और सिर पर उनके उत्तराखंडी टोपी दिखी। टोपी के ऊपर राज्यपुष्प ब्रह्मकमल भी बना हुआ था। बता दें की ब्रह्मकमल पुष्प पीएम मोदी को अत्यधिक प्रिय है। वह जब भी केदारनाथ जाते हैं तो पूजा के लिए वह ब्रह्मकमल का इस्तेमाल करते हैं।
उत्तराखंड और मणिपुर में होने वाले हैं चुनाव।
अगले महीने फरवरी में उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव भी आयोजित हैं। इस पर मोदी जी के पोशाक को चुनावी रणनीती भी बताई जा रही है। पीएम की पोशाक चुनाव को संकेत कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा अमानवीय घटना और आतंकीवादी घटनाओं को नाकाम करने के लिए जगह जगह खुफिया एजेंसी कर्मचारियों को तैनात किया गया है और अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली से सटे सीमाओं को सील भी किया गया है । तकरीबन 27000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है।