नामचीन कारोबारी गौतम अडानी ने ट्विट कर साझा की बड़ी खबर। अब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पूरी कमान अडानी के हाथ में। हाल ही में अडानी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिये मुंबई एयरपोर्ट के टेकओवर की जानकारी दी। बीते कुछ सालों से अडानी ग्रुप एविएशन सेक्टर में लगातर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए थे। जिसके बाद अब मुंबई एयरपोर्ट के टेकओवर का इतना बड़ा कदम आगे बढ़ा लिया है।
इसी के साथ अडानी ने हजारों नौकरियां देने का वादा भी किया।
अडानी ने मुंबई एयरपोर्ट के टेकओवर की खुशी ट्वीटर पर साझा करते हुए कहा, “ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कमान अपने हाथों में लेने की हमें बेहद खुशी है। हम मुंबई को गौरव महसूस करेंगे ऐसा हम वादा करते हैं। अडानी ग्रुप बिजनेस, लक्जरी और मनोरंजन के लिए भावी एअरपोर्ट इकोसिस्टम के रूप में तैयार करेगा। साथ ही हम हजारों स्थानीय नागरिकों को रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगें।
अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी के पास पहले से ही 6 एयरपोर्ट का मालिकाना अधिकार है। देश के मुख्य एयरपोर्ट मैनेजमेंट को प्राइवेट हाथों को सौंपने के लिए साल 2019 में केन्द्र सरकार ने बिडिंग की थी। उस समय अडानी ग्रुप के पास अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, मंगलुरु और जयपुर के हवाईअड्डों के मैनेजमेंट और ऑपरेशन का जिम्मा मिला था। इसी के साथ अडानी ग्रुप ने पूरी 100% हिस्सेदारी की सब्सिडियरी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (AAHL) ने 50 सालों तक के लिए एयर्टपोर्ट ऑपरेट का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था। अडानी ग्रुप ने इस दौरान GMR जैसे मशहूर खिलाड़ी को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया था।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) की तकरीबन 23.5% की दो हिस्सेदारी पिछले साल ही AAHL ने खरीद ली थी। जिसमें से एक Bidvest दक्षिण अफ्रीका (13.5%) और दूसरी एयरपोर्ट कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (10%) की हिस्सेदारी थी। इसका सौदा लगभाग 1,685 करोड़ रुपयों का था। इसी के साथ अडानी ग्रुप ने पिछले साल अगस्त महीने में ही MIAL के 50% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला कर लिया था। जो की GVK group के पास थी। इतना ही नहीं अडानी ग्रुप ने GVK group के 2,500 करोड़ रुपए के कर्ज को भी अपने हिस्से में लेने की बात पर सहमति दी थी।
अडानी ग्रुप को GVK group की पूरी हिस्सेदारी अपने हाथों में लेने के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मैनेजमेंट और ऑपरेशन की अथॉरिटी अडानी ग्रुप को मिल गई। इसके बाद केन्द्र सरकार और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) ऑफ महाराष्ट्र से इसकी मंजूरी मिलने के बाद MIAL ने ज़रूरी बैठक में निर्णय लिया गया।
AAHL अब देश की विशाल एअरपोर्ट कम्पनी बन चुकी है। मुंबई एअरपोर्ट के टेकओवर के साथ ही अब अडानी ग्रुप के पास कुल 7 एअरपोर्ट के मैनेजमेंट और ऑपरेशन की बागडोर मिल गई है। इसी के साथ वह नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरु करने जा रहे हैं। इस एअरपोर्ट को 2024 तक चालू कर देना का फैसला लिया गया है।
बता दें कि, मुंबई देश का सबसे ज्यादा व्यस्त एअरपोर्ट माना जाता है। AAHL के हाथ अब कुल 25% एअरपोर्ट फुटफॉल है। MIAL के मिल जाने के बाद से अब इसके पास देश के एयर कार्गो ट्रैफिक का लगभग 33% भी मिल जाएगा।