अगर आप सोच रहे हैं गाडी खरीदने के लिए तो करे थोड़ा सा और इंतजार, मार्केट में आने वाली हैं नई बेहतरीन 5 गाडियां।

5-best-new-cars-are-coming-in-the-market

नए साल का दूसरा महीना बस खत्म होने को ही है। इसी के साथ अगर आप कर रहे हैं प्लैनिंग कुछ नया करने का या शायद अपनी न्यू ब्रैंड कार खरीदने का। तो थोड़ा इतंजार और किजिए। इंतजार! जी हां इतंजार। क्योंकि की मार्किट में आने वाली ही 5 नई गाड़ियां। जो शायद आपको बेहद पसंद आएं। इन नई गाड़ियों के लिए आपको बहुत ज्यादा इतंजार नहीं करना है। बस कुछ दिन। क्योंकि यह गाड़ियां मार्च महीने में आने वाली हैं आईए जानते हैं इन 5 नई गाड़ियों के बारे में।

1. सबसे पहले हम आपको बताते हैं, स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) की। स्कोडा ऑटो 18 मार्च को अपने नये मॉडल Kushaq को मार्किट में ला सकती हैं। स्कोडा ऑटो की यह पहला ऐसा वेरिएंट है जिसका नाम भारतीय भाषा संस्कृत से लिया गया है। हालांकि इंग्लिश में इसे ‘Kushaq’ लिखा गया है। यह अपने Kodiaq, Kamiq, karaq के जैसा ही है। ‘Kushaq’ का मतलब होता है ‘राजा’। आप इस न्यू कार को देखने का इतंजार तो कर ही सकते हैं।

2. अगली न्यू कार है एसयूवी (SUV) जीप। हालांकि एसयूवी ने अपने वेरिएंट Wrangler को साल 2019 में ही मार्किट में लॉन्च कर दिया था। लेकीन भारत सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी से प्रेरित होकर कंपनी इसे अपने ही देश में असेंबल वर्जन के साथ मार्च महिने में ही मार्केट में उतारेगी।

3. तीसरी नई गाड़ी है टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जेएलआर (JLR), टाटा अपनी यह पहली इलेक्ट्रिक कार मार्च महीने में मार्किट में निकाल सकती है। इसका नाम है I – Pace 9। इस कार के सबसे महत्वपूर्ण फीचर के बारे में कम्पनी ने जानकारी दी है की, एक बार चार्ज करने के बाद यह गाड़ी तकरीबन 470 किलोमीटर तक चल सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कार की बुकिंग पिछले साल नवंबर महीने से ही शुरू कर दी गई थी। 

4. अब बात करते हैं बहुत ही शानदार गाड़ी, मर्सिडीज – बेंज (Mercedes –Benz) ने अपने न्यू मॉडल A– class Limousine को मार्च महिने में 25 तारीख़ को मार्केट में उतारने का तय किया है। इस कार के बारे में कम्पनी ने बताया की, इस मॉडल के फीचर के अनुसार यह कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में प्रति लीटर डीजल तकरीबन 21.30 किलोमीटर चल सकती है। 

5. बेहतरीन गाड़ियों में से एक बीएमडब्ल्यू (BMW) अपना न्यू वेरिएंट मार्च महिने में लॉन्च कर सकती है। इस मॉडल का नाम M340i रखा गया है। इस कार में 6 पेट्रोल सिलेंडर लगाए गाएं हैं। यह सभी सिलेंडर 3 लीटर के हैं। इस गाड़ी की खास बात ये है कि, यह सिर्फ 4.4 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here