SBI पूरे भारत में करने जा रहा है भर्ती, 11 जनवरी से पहले करें आवेदन

sbi-recruitment-all-over-the-india

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 489 से अधिक पदों के लिए भर्ती कर रहा है। अधिकांश पद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 तक चलेगी।

बैंक द्वारा कुल 489 पदों पर भर्ती कि जानी है जिसकी जानकारी संख्या सहित निचे दी गयी है:

एससीओ फायर इंजीनियर – 16
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) – 183
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) 17
आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट – 15
प्रोजेक्ट मैनेजर – 14
एप्लीकेशन आर्किटेक्ट – 5
असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) – 40  
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) – 60
मैनेजर (क्रेडिट प्रोसीजर्स) –  2
टेक्निकल लीड – 2
डिप्टी मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) – 28
मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) – 12
मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एंड स्विचिंग स्पेशलिस्ट) – 20
मैनेजर (मार्केटिंग) – 40 वैकेंसी
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) – 35 वैकंसी

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआती तारीख- 22 दिसंबर, 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख- 11 जनवरी, 2021

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है:

https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/others/21122020_Advt.%20SCO-2020-21-28.pdf

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे:

https://bank.sbi/web/careers

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here