रितु माहेश्वरी सीईओ नोएडा अथॉरिटी ने दी यह महत्वपुर्ण जानकारी। नोएडा अथॉरिटी के अंतरगर्त सभी नक़्शे अब ऑनलाइन अप्प्रूव किये जायेंगे।
अब लोग मैप अप्रूवल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। रितु माहेश्वरी सीईओ नोएडा अथॉरिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई से नॉएडा अथॉरिटी द्वारा जो भी नक़्शे स्वीकृत किये जा रहें है वो सभी ऑनलाइन कर दिए गए है।
उन्होंने कहा कि एक साल पहले से ही केवल रेजिडेंशियल मैप और इंडस्टियल मैप जो की 1000 मीटर से कम के होते थे ऑनलाइन अप्प्रूव किये जाते थे। आज से नॉएडा अथॉरिटी के अंतरगर्त जितने भी कंस्ट्रक्शंस होने है उसमे हर तरह की प्रॉपर्टी कमेरिअल, रेजिडेंशियल, ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्रियल या नॉएडा की प्रॉपर्टी उनके मैप्स केवल नॉएडा अथॉरिटी की वेबसाइट https://buildingcell.noidaauthorityonline.com/ पर प्राप्त किये जायेंगे।
रेजिडेंशियल मैप और इंडस्टियल मैप जो की 1000 मीटर से कम के वो पूर्व की तरह 48 घंटे में अप्प्रूव किये जायेंगे तथा बाकी मैप्स 14 दिन से लेकर 21 दिन की अवधि तक में अप्प्रूव किये जायेंगे। मैप्स अप्रूवल की पूरी प्रिक्रिया ऑनलाइन होगी तथा आज से कोई भी ऑफलाइन सबमिशन अल्लॉव नहीं होगा। किसी भी व्यक्ति को अब नॉएडा अथॉरिटी में आने की आवश्यकता नहीं होगी।