भारत की इंगलैंड से भारी हार, कोहली से हुए फैंस नाराज़, केविन पीटरसन ने हिंदी में किया ट्वीट।

indias-defeat-to-england-kohlis-fans-angry

चेन्नई में हुई टेस्ट मैच सीरीज के पहले ही मैच में भारत को मिली बड़ी हार। इंग्लैंड के साथ खेले गए इस मैच में भारत को मिली कुल 227 रनों से हार। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चार टेस्ट मैच सीरीज के पहले ही खेल मे भारत के शिकस्त होने पर दर्शकों का मन उदास हो गया। भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली ने इंग्लैंड की जीत पर खिलाड़ियों को बधाई तो दी, लेकीन साथ ही अपने अगली जीत की चेतावनी भी दी। कप्तान विराट कोहली ने कहा, “इस बार नहीं जीते, पर हमें जीत वापसी करना बखूबी आता है।”

भारत की इस हार पर फैन्स का दिल बुरी तरह से टूटा। कई फैंस विराट कोहली की कप्तानी से बहुत नाराज़ हैं। कई लोगों ने मैच की हार के बाद गुस्से में विराट को कप्तान का पद छोड़ने की मांग की। बतौर कैप्टन विराट कोहली की यह टेस्ट मैच में चौथी हार है। 

भारत से इस शानदार जीत के बाद, इंगलैंड की खुशी का ठिकाना नहीं है। इंग्लैंड अब टेस्ट मैच सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड की जीत के बाद जो रूट को उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जानकारी के लिए बता दें, इंगलैंड की इस धमाकेदार जीत से ख़ुश होकर पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर केविन पीटरसन ने हिंदी में एक ट्विट किया है। जो कि अच्छा खासा वायरल हो रहा है। केविन ने लिखा,” मैंने तो पहले ही कहा था इतना ज़्यादा जश्न मनाने की जरूरत नहीं है। जब आप ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हरा के आए थे।” इसके अलावा केविन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, “यह भारत के लिए ऐतिहासिक जीत साबित हुई है। असली टीम तो दो हफ्ते बाद आ रही है। जिसे आपको अपने ही घर में हराना है। इसीलिए सतर्क रहें, अगले दो हफ्तों तक ज़्यादा जश्न मनाने से बचे रहें।” केवी पीटरसन के इस ट्विट पर फैंस बहुत कमेंट कर रहे हैं। उनका यह ट्विट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। 

गौरतलब है कि पहली टेस्ट मैच सीरीज की पहली पारी में भारतीय टीम को 227 रनों से इंगलैंड ने मात दे दी। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम 192 रन से आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए यह भारत से चौथी सबसे बड़ी जीत है। यह आंकलन इंगलैंड के रनों के हिसाब से किया गया है। अगला टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी भारत में 13 फरवरी 2021 को खेला जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here