पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आफरीदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं। इन दिनों वे कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश खुद कोरोना की चपेट में आ गए।
शाहिद आफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि लोग मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें। मेरा कोरोना का टेस्ट हुआ और रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। कोरोना वायरस के बाद से ही आफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों को मदद कर रहे हैं। पाकिस्तान के अलग- अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। आफरीदी ने बीते दिनों कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान भी दिया। जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उनसे संबंध तोड़ लिया था। शाहिद अफरीदी ने कहा था कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं।