भारतीय रेलवे ने डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का परिचालन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

double-stack-train

भारतीय रेलवे ने डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का परिचालन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

नई दिल्ली: 10 जून 2020 भारतीय रेल के इतिहास में दर्ज हो गया। इस दिन रेलवे ने पहली बार इलेक्ट्रिक ओवरहेड लाइन पर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का सफल परिचालन किया। 10 जून को वेस्टर्न रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक ओवरहेड लाइन पर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन को गुजरात के पालनपुर और बोटाद स्टेशन के बीच सफलतापूर्वक चलाया गया।

उच्च वृद्धि ओवरहेड इक्विपमेंट में तार की ऊंचाई 7.57 मीटर होती है। रेलवे द्वारा जारी ब्यान में बताया गया कि भारतीय रेलवे ये कारनामा करने वाला विश्व का पहला रेलवे बन गया है। भारतीय रेलवे के इस कारनामे से ग्रीन इंडिया मिशन को भी गति मिलेगी।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आज अपने एक ट्वीट में लिखा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ग्रीन इंडिया के मिशन को गति देने के लिए देश में पहली बार इलेक्ट्रिक डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का परिचालन किया गया। मालगाड़ियों का बेहतर और कम लागत पर संचालन देश की तरक्की को गति प्रदान करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here