पाकिस्तान में सड़के फटी, इमारतें धसी, तेज भूकंप के झटके के कारण 20 की मौत।

हिन्दुस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूकंप के कारण भारी नुकसान, जान माल को भारी हानी।

पाकिस्तान में गुरुवार की तड़के सुबह तेज भूकम्प के झटके आने से अफरा तफरी मच गई। भूकम्प के झटके तकरीबन सुबह 3 बजे महसूस किए थे, जब लोग आराम से सो रहे थे। 

ऐसे में तेज झटके के कारण कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। इमारतें गिरने से कई लोग जख्मी हुए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हो गई। घायलों की संख्या लगभग 200 के आस पास है। अनुमान जताया जा रहा है कि, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पाकिस्तान के हरनेई इलाक़े में भूकम्प आया था। इसकी तीव्रता 5.7 रिक्टर स्केल है। जो की जान माल को क्षति पहुंचाने के लिए काफी है। इसी के साथ भारी नुकसान होने का भी अनुमान लगाया गया है। 

वैसे तो 6 रिक्टर स्केल की तीव्रता काफी होती है नुकसान पहुंचाने के लिए, ऐसे में 5.7 की तीव्रता से आया यह भूकम्प पाकिस्तान की जमीन में कम्पन पैदा करने, सड़कों को चीर देने के लिए काफ़ी था। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। 

सुबह तीन बजे भूकम्प आने से लोग आनन–फानन में घर से भागने लगे, घर से हड़बड़ी में बाहर निकलने के कारण अफरा तफरी का माहौल था। इस झटके में कई मकान ढह जाने से कई लोग इमारतों के नीचे भी दब गय। आपदा प्रबन्धक टीम का कहना है कि, हो सकता है मृतकों की संख्या में वृद्धि देखी जा सकती है।

पाकिस्तान राज्य सरकार द्वारा न्यूज एजेंसी एएफआई को इसकी सूचना देते हुए बताया कि, इमारतों के गिरने के कारण कई लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है, हो सकता है मलबों के नीचे और लोग दबे हुए हों। फिलहाल राहत और बचाव प्रक्रिया जारी है। 

बता दें कि, भूकंप के बाद से मची अफरा तफरी में कई लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। राहत और बचाव प्रक्रिया के अंतर्गत घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here