UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट CPF AC भर्ती DAF फॉर्म 2021

upsc-capf-assistant-commandant-cpf-ac-recruitment-daf-form

UPSC ने हाल ही में ITBP, SSB आदि भर्ती में केंद्रीय रिजर्व सशस्त्र बल CAPF CPR AC के लिए DAF फॉर्म अधिसूचना की अपलोड। वे उम्मीदवार जो प्रिलिम परीक्षा क्वालिफाइड हैं वे DAF फॉर्म 2021 भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन शुरू: 18/08/2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/09/2020 शाम 06:00 तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 07/09/2020
परीक्षा तिथि: 20/12/2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 23/11/2020
परिणाम उपलब्ध: 08/02/2021
DAF मेन्स फॉर्म उपलब्ध: 12-25 फरवरी 2021

आवेदन शुल्क:

सामान्य / ओबीसी: 200 रुपए
एससी / एसटी: 0 रुपए (निल)
सभी श्रेणी महिला: 0 रुपए (छूट)

ई चालान शुल्क मोड या भारतीय स्टेट बैंक में नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

रिक्ति का विवरण:

कुल: 209 पोस्ट

बीएसएफ – 78
सीआरपीएफ – 13
सी आई एस एफ – 69
आई टी बी पी – 27
एसएसबी – 22

आयु सीमा:

01/08/2020 को 20-25 वर्ष

एलिजिबिलिटी:

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।

शारीरिक योग्यता: अधिसूचना पड़े

जो उम्मीदवार भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी और पूर्ण अधिसूचना निचे दिए गये लिंक पर पढ़ सकते हैं:

https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-CAPF-2020-Engl.pdf

ऑफिसियल वेबसाइट के लिये निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे:

https://upsc.gov.in/

आवेदन सीमा में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे:

https://upsconline.nic.in/daf/daf_capf_2020/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here