अट्टा, झुंडपुरा, कुलेसरा में छाया मातम

नोएडा। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा चमोली बाजार के पास अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर कार अलकनंदा नदी में गिरी ।
जिसमें गौतम बुद्ध नगर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत तथा 3 बुरी तरह जख्मी हो गए।
मौत की खबर सुनते ही झुंडपुरा, अट्टा ,व कुलेसरा में मातम छा गया ।

गौरतलब है कि झुंडपुरा, अट्टा, सदरपुर, कुलेसरा के कुछ युवक अपने फॉर्च्यूनर कार से बद्रीनाथ गए थे। और वहां से लौटते समय बदरीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में उनकी फॉर्च्यूनर कार गिर गई। हादसा बारिश के चलते होना बताया जा रहा है।

इस हादसे में दीपक (27 वर्ष )ग्राम अट्टा , अरविंद (26 वर्ष) कुलेसरा संदीप तंवर पुत्र सुरेश तंवर झूंडपुरा की मौत हो गई । तथा हरिंदर नागर (30 वर्ष) पुत्र मांगेराम निवासी झुंडपुरा ,सुशील अवाना (26 वर्ष )पुत्र धर्मवीर अवाना झुंडपुरा, अक्षित चौहान (26 वर्ष )पुत्र प्रताप चौहान निवासी सदरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए ।

अक्षित चौहान को श्रीनगर अस्पताल रेफर किया गया है ।जबकि झुंडपुरा दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की खबर सुनकर अट्टा, झूंडपुरा, कुलेसरा में मातम छा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here