हार्ट पेशेंट का इलाज करते हुए डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत।

एक खबर के अनुसार तेलंगाना में एक डॉक्टर की मौत हो गई, वह भी तब जब वह एक हार्ट पेशेंट का इलाज कर रहे थे। पेशेंट को हार्ट अटैक आने के कारण उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।

तेलंगाना के कमारेड्डी जिले में गांधारी मंडल के एक नर्सिंग होम में एक 40 वर्षीय डाक्टर का अनिश्चित रूप से देहांत हो गया। डॉक्टर की पहचान लक्ष्मण के नाम से बताई जा रही है। डॉक्टर हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा था उसी दौरान हृदय की गति रुकने के कारण तुरंत ही मौत हो गई। गौरतलब है की हार्ट के मरीज़ की भी उसी दौरान मौत हो गई।

दिल के मरीज़ के साथ–साथ इलाज कर रहे डॉक्टर लक्षमण, दोनों ने ही साथ में अस्पताल में अंतिम सांसें ली।

बता दें की मरीज को रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद डॉक्टर लक्षमण अपने टीम के साथ आईसीयू में मरीज का इलाज कर रहे थे। उसी दौरान वह नीचे गिर पड़े, उनके टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकीन तब तक डॉक्टर साहब दम तोड़ चुके थे।

मरीज की हालत बिगड़ने लगी, आनन फानन में दूसरे अस्पताल में मरीज को रेफर किया गया। लेकीन दूसरे अस्पताल में मरीज नाइक ने भी दम तोड़ दिया।

लक्ष्मण एक काफी जाने माने डॉक्टर थे। वह मेहबूबाबाद निवासी थे। साथ ही वह निजामाबाद मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत थे। उनकी इस तरह अचानक मौत की खबर ने बहुत से लोगों को आश्चर्य में अथवा दुखी कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here