6 साल की उम्र में गिनीज़ बुक में दर्ज करवाया नाम, इतनी कम उम्र में दिखाई अपनी प्रतिभा।

6-year-old-child-from-india-becomes-worlds-youngest-computer-programmer

भारत के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है, कि मात्र 6 साल के बच्चे ने किया अच्छे-अच्छे कंप्यूटर प्रोग्रामर को फेल। अपनी प्रतिभा के दम पर गिनीज़ वर्ल्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम।

6 साल का बच्चा अरहम ओम तलसानिया गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। इस बच्चे ने छह साल की उम्र में वह कमाल करके दिखाया जो कि अच्छे-अच्छे कंप्यूटर प्रोग्रामर नहीं कर पाते। 

अरहम मात्र छह साल का है, यह दूसरी कक्षा का छात्र है। इसने महज इतनी कम उम्र में पियर्सन वीयूई से परीक्षण पास किया उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन भी प्राप्त किया। आपको बता दें, हमें यह जानकारी ए एन आई न्यूज एजेंसी द्वारा मिली है। अरहम ने इनेट्रव्यू के दौरान ए एन आई को बताया कि वह सिर्फ तीन साल की उम्र में ही कोडिंग सीख गए थे। अरहम के पापा ने उसे कोडिंग सिखाई है। इतना ही नहीं अरहम ने दो साल की उम्र में बेहतर तरीके से टैबलेट यूज करना सीख लिया था। साथ ही आईओएस और विंडोज भी इस्तेमाल करना उन्हें आता था।

अरहम ओम तलसानिया के पापा एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं। वह एक दिन पाइथॉन पर काम कर रहे थे। तभी के बाद से अरहम ने कोडिंग सीखी थी। अरहम के पिता ने बोला की अरहम को कोडिंग पसंद थी इसी वजह से मैंने उसे कोडिंग सिखाना शुरू किया था। अरहम को जिस समय पाइथॉन के लिए सर्टिफिकेट मिला था उस समय वह गेम बना रहे थे। कुछ समय बाद अरहम से उनके काम का प्रूफ मांगा गया था। कुछ ही समय बाद अरहम को मंजूरी मिल गई और अरहम ओम तलसानिया का नाम गिनीज़ वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड के सबसे कम उम्र के कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में दर्ज किया गया।

इंटरव्यू में पूछे जाने के बाद अरहम ने अपनी लाइफ का ऐम बताते हुए कहा मैं बिजनेस एंटरप्रेन्योर बनना चाहता हूं। लोगों की मदद करना चाहता हूं। इतनी कम उम्र में अरहम का दिमाग कंप्यूटर की तरह काम करता है। अरहम ने अपने लाइफ गोल को सेट कर लिया है। उसी दिशा में अरहम अपना काम करता है। इसके पिता और पूरे देश को अरहम ओम तलसानिया पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here