नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसीलिए लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। जो की 17 मई को खत्म होना था। लेकीन दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं।
17 मई को खत्म होने वाला लॉकडाउन अब 24 मई तक लागू रहेगा। सीएम ने यह फैसला कोरोना संक्रमण की की चेन तोड़ने के लिए लिया है। सात ही मुख्य्मंत्री केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को भी संदेश भेजा है।
सीएम का कहना है कि इस लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिला है। पहले के मुकाबले अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। बीते दो तीन दिनों में संक्रमण की दर भी कम होने लगी। यह हम सभी के लिए अच्छी खबर। लेकिन हम इतने से पर ही ढिलाई नहीं कर सकते हैं। हमें सावधानी बरतना जरूरी है।
सीएम केजरीवाल का कहना है कि, कोरोना मामले में कमी आ रही है, लेकीन हम ये नहीं चाहते की यह मामले फिर से बढ़ने लगे। इसीलिए हम सबको इसका पालन करना होगा। अब यह लॉकडाउन अगले हफ्ते की सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। साथ ही सीएम ने यह भी कहा की लॉकडाउन हमने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन को मजबूती देने के लिए किया है।
बता दें कि, पिछले 24 घंटे में 6 हजार करीब नए मामले आएं हैं। और कोरोना दर 11% से घटकर 10% तक हो गया। इसी के साथ मुख्य्मंत्री केजरीवाल का कहना है कि, हमें उम्मीद है की एक हफ्ते तक स्थिति में हालातों में और भी सुधार आ जायेगा। इस हफ्ते के लॉकडाउन में पाबंदियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही पाबंदियां अब भी लागू रहेंगी।
बता दें कि, कुछ समय पहले ही अरविंद केजरीवाल ने ट्विट करके कहा था, देश भर में कोरोना का कहर है। यह समय किसी को दोष देने का नहीं है। बल्कि सबको एक दूसरे का साथ देने का समय है। मेरी ‘आप’ के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की आपने आस पास के सभी जरूरतमंद लोगों की तन, मन, धन से मदद करें। इस वक्त यही सच्ची देश भक्ति है और यही धर्म भी है।