यात्रियों में दिखा उत्साह महज कुछ घंटे में ही 54 हजार टिकट की बुकिंग हुई।

Indian-Railways-Khabar-Worldwide

12 मई से आम यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा क्या की, टिकट बुकिंग के लिए यात्री टूट पड़े। IRCTC की साइट क्रैश होने के बाद जब फिर से सोमवार को 6 बजे शाम से बुकिंग शुरू हुई तो महज 3 घंटे में ही 54 हजार टिकट बुक हो गए। रविवार को कहा गया था कि सोमवार को शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग शुरू होगी, लेकिन लोड इतना बढ़ा कि शुरूआती मिनटों में ही IRCTC की साइट क्रैश हो गई।

इसके बाद रेलवे ने शाम 6 बजे से टिकट बुकिंग की घोषणा की थी। शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच महज 3 घंटे में ही रिकार्ड टिकट की बुकिंग लोगों ने की। रेलवे ने बताया कि शाम 6 बजे से रात के सवा 9 बजे तक 30 हजार PNR जेनरेट किया गए हैं। तीन घंटे में करीब 54 हजार यात्रियों ने टिकट बुक कराई है। आपको बता दें कि आज से 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू हो रही हैं।15 प्रमुख शहरों से देश की राजधानी से जोड़ने वाली ट्रेनों के लिए शेडयूल और स्टापेज की जानकारी दी गयी है। अलग-अलग ट्रेनों की अलग-अलग टाइमिंग निर्धारित की गयी है। हालांकि ट्रेन का किराया काफी ज्यादा है। इसकी एक वजह ये है कि सभी ट्रेनें एसी है, जिसमें स्लीपर और जनरल बोगी की व्यवस्था नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here