भारत में कैंसर के मामलों में काफी वृद्धि हो रही है, जरूरी है सावधानी।

cancer in india

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ICMR ने बीते मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमे बताया गया है कि भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या में बढ़त हुई है।

ICMR द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5-6 सालों में कैंसर मरीजों कि संख्या तकरीबन 12 फीसदी तक बढ़ जाएगी। कैंसर मरीजों का आंकड़ा 2025 तक लगभग 15.69 के पार पहुँच जाएगा। अभी यह संख्या 14 लाख से कम है।

इसके अलावा, बीते कुछ सालों में दिल्ली जैसे महानगरों में फोर्थ स्टेज कैंसर की समस्या कम उम्र के लोगों में ज़्यादा देखने को मिली है। इसके मुताबिक कम उम्र के बच्चों में कैंसर होने का ख़तरा ज़्यादा बढ़ गया है। ईसीएमआर की रिपोर्ट से देश के बड़े-बड़े विशेषज्ञ की चिंता बढ़ गई है। इन विशेषज्ञों द्वारा जो आशंकाएँ जताई गई थी, आईसीएमआर की रिपोर्ट उन सभी तथ्यों की पुष्टि करता है।

लंग कैंसर के विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार का कहना है इसमें ताजुब की कोई बात नहीं है क्योंकि यह रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है, जो की पीछले कुछ सालों से हम स्टडी कर रहे हैं, या जो बदलाव हम देख रहे हैं। देखा जाए तो यह रिपोर्ट हमे जमीनी स्थिति को दिखा रही है।

रिपोर्ट में इसका मुख्य कारण तंबाकू बताया जा रहा है। इसके मुताबिक 2020 में तंबाकू की वज़ह से कैंसर के मामलों की संख्या तकरीबन 3.5 लाख पहुँच गई है। ऐसी स्थिति में तंबाकू लंग कैंसर का सबसे मुख्य कारण बन के सामने आया है।

एम्स (AIIMS) के जाने माने प्रोफेसर डॉक्टर एसवीएस देव जानकारी देते हुए कहा, तंबाकू कैंसर का सबसे अहम कारण है। डॉक्टर देव ने कहा, तंबाकू इस्तेमाल से कैंसर होने का 40-45% फीसदी ख़तरा है। जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं उन्हें 10-20 साल के अंदर कैंसर जैसी बीमारी हो जाती है। अब ज़्यादातर ये बीमारी 20-25 साल के लोगों में देखने को मिल रही है। हमारे पास ऐसे युवा मरीज आ रहे हैं, जो पान गुटका खैनी आदि का सेवन करते थे। ये युवा बिना इन सब के नुक़सान जाने इस तरह के विषैले पदार्थ का सेवन शुरू कर देते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है।

डॉक्टर अरविंद कुमार का कहना है, तंबाकू पर लगाम लगाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात यह कि लंग के कैंसर का जल्दी पता नहीं चल पाता है और जब पता चलता है तब तक मरीज फोर्थ स्टेज पर पहुँच चुका होता है। पुरुषों में लंग कैंसर सबसे ज़्यादा देखने को मिल रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिलाओं में सबसे ज़्यादा स्तन कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं।

कैंसर से बचने के सुझाव।

आईसीएमआर ने स्पष्ट किया है, तंबाकू, गुटका चबाने वाले, सिगरेट पीने वाले व्यक्ति के साथ खड़े होना बेहद खतरनाक है। इसके साथ ही सुझाव दिया है कि रोज़ की गतिविधियों को बढ़ाने कि ज़रूरत है, एक जगह ज़्यादा समय तक ना बैठें, चीनी, नमक और वसा का सेवन कम करें। इसके अलावा ताजे फल और हरी सब्जियों का ज़्यादा सेवन करने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here