NEET और JEE की परीक्षा टाली जा सकती हैं, शिक्षा मंत्रालय।

neet-jee-exams

NEET और JEE की परीक्षा की तारीख लगभग तय किए जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिका को खारिज करते हुए लिया था परीक्षा का फैसला। छात्रों में एससी के इस फैसले से काफी नाराज़गी देखने को मिली।

आपको बता दें कि, NEET और JEE परीक्षा आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और परीक्षा होने की मंजूरी दे दी है। हालांकि छात्रों ने इस फैसले पे नाराजगी जाहिर की है। छात्रों का कहना है, इस कोरोना संकट में परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, क्या पूरे देश के काम को रोक दिया जाएगा? क्या यूंही पूरा एक साल बर्बाद कर दिया जाएगा? छात्रों द्वारा इस फैसले पे सोशल मीडिया से नाराजगी जाहिर करने का सिलसिला अभी भी जारी है।

शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NEET और JEE की परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं। हालांकि ये फैसला अकेले शिक्षा मंत्रालय द्वारा नहीं लिया जा सकेगा। इस विषय पर स्वास्थ मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा विशेष चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा।

आपको बता दें कि, शिक्षा मंत्री 25 अगस्त के बाद NEET और JEE के परीक्षा के आयोजन को लेकर दो मीटिंग आयोजित करेंगे और इस मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे। अभी तक इस विषय से संबंधित कोई इमरजेंसी बैठक नहीं की गई है। इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा के सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा मैंने शिक्षा मंत्री को अपना सिर्फ एक सुझाव दिया है कि NEET और अन्य परीक्षा दीवाली के बाद ली जाए और अभी मैं पीएम को जरूरी पत्र भी भेज रहा हूं।

जैसा कि हमने आपको बताया इस विषय पर चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि परीक्षाएं स्थगित होंगी की नहीं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद JEE की परीक्षा सितंबर 1 से 6 के बीच और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करने की योजना बनाई गई है।