अदार पूनावाला ने पूछा सरकार से सवाल, क्या कोरोना की वैक्सीन के लिए 80000 करोड़ रुपए हैं?

Adar-Poonawala-questions-to-the-government

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। लेकिन क्या सिर्फ वैक्सीन बन जाने भर से ही कोरोनावायरस से लड़ने की सारी चुनौतियां ख़त्म हो जाएंगी? क्या आगे और भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है? ऐसा ही एक सवाल अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार के सामने रखा है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला ने सरकार से सवाल किया है कि, क्या सरकार के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के खरीद और बेच के लिए 80000 करोड़ रुपए हैं?

अदार पूनावाला (CEO of SII) ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय सरकार (central government) से पूछा कि क्या सरकार कोरोना वायरस से लडने के लिए तैयार की गई वैक्सीन के खरीद और वितरण के लिए एक साल में 80 हाजार करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए अगली चुनौती यही है। अदार पूनावाला ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए यह सवाल केंद्रीय सरकार से किया साथ ही उन्होंने लिखा कि वेक्साइन तैयार होने के बाद सभी लोगो के लिए खरीद-बेच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of health and family welfare)  को इतने रुपए की आवश्यकता पड़ेगी। अदार पूनावाला ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा यह अगली चुनौती होगी हमारे लिए और हमें इससे निपटना होगा।

अदार पूनावाला पुणे स्तिथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं। एसआईआई वैक्सीन निर्माता के रूप में सबसे बड़े इंस्टीट्यूट के रूप में जाना जाता है। एसआईआई 1966 में अदार पूनावाला के पिताजी डॉ साइरस पूनावाला द्वारा स्थापित किया गया था। इसके बाद 2001 में अदार ने सीरम इस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ज्वाइन किया और 2011 में इस इंस्टीट्यूट के सीईओ पद पर पहुंचे। ऐसा कहा जाता है कि अदार पूनावाला ने एसआईआई को बनाने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here