करौली में जिंदा जलाए गए पुजारी के दाह संस्कार से इनकार, 50 लाख के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ा पीड़ित परिवार।

priest-burnt-alive-in-karauli

राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके में पेट्रोल डालकर जलाकर मार दिए गए पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है और 50 लाख के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है।

पुजारी बाबूलाल वैष्णव का शव देर रात उनके गांव पहुंचा। जिसके बाद शनिवार सुबह बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को मिलने पहुंचे। परिवार द्वारा मांगे पूरी नहीं होने तक अंतिम संस्कार करने से इंकार किया गया है। पीड़ित परिवार की मांग है की उन्‍हें 50 लाख का मुआवजा और परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

आपको बता दे की राजस्थान के करौली में कुछ दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी थी, जिसके बाद पुजारी की जयपुर के सवाई माधो सिंह अस्पताल मौत हो गई थी। https://twitter.com/ANI/status/1314775761224519680

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here