भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है और इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते पहले चरण की शुरूआत होगी। विदेश मंत्रालय के हवले से आयी खबर के अनुसार एक हफ्ते में 13 देशों से 64 फ्लाइटों के जरिये विदेशों में फंसे 14 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक 7 मई से शुरू होने वाली इस योजना के तहत 13 विभिन्न देशों से लगभग 14 हजार यात्रियों को भारत लाया जायेगा। वहीं फ्लाइट में सवार होने से पहले, भारत आने वाले सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एक फॉर्म पर देनी होगी। साथ ही पहले स्क्रीनिंग की जाएगी, और केवल स्पर्शोन्मुख यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रा के दौरान, उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जैसे कि स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए।