मौसम ने बदला अपना हाल, कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका।

नई दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में मौसम ने अपना हाल बदल लिया है। मौसम के इस बदलते भाव के साथ ही आंधी और पानी ने भी अपना रास्ता तय कर लिया है। कल दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर तेज़ हवा के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिली थी। हालांकि आज भी अनुमान कुछ ऐसा ही है। मौसम विभाग द्वारा आशंका जताई गई है कि, दिल्ली के साथ-साथ, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेष, मध्य प्रदेष के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का हाल कुछ बदला हुआ रहेगा। आंधी, बिजली गरजने के साथ ही बारिश भी होने की संभावना है। गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है लेकिन मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है। रात तक स्तिथि ऐसे ही बने रहने की आशंका है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, नया पश्चिमी विक्षोभ पकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर की तरफ़ दिखाई दे रहा है। इसका असर पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा हैं। उत्तराखण्ड, जम्मू कश्मीर और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश की आशंका है।

बदले मौसम ने बारिश की बूंदों के साथ दिल्ली का मौसम ठंडा कर दिया है। इसी के साथ कल शुक्रवार की शाम इस बदलते मौसम ने लिया भयंकर रूप। गुरुग्राम सेक्टर 82 में स्तिथ वाटिका सिटी में दिल दहला देनी वरदात हुई। शाम तकरीबन 5 साढ़े 5 बजे आसमानी बिजली गिरने के कारण चार लोग इसकी चपेट में आ गए। 

बता दें, मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। मौसम परिवर्तन के कारण भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ बिगड़ा रहने का अनुमान है। राजस्थान के कई जगहों जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर में तेज़ हवाएं आंधी का रूप ले सकती हैं, बिजली गरजने के साथ बारिश और ओले बरसने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here