मशहूर सिंगर केके का जन्मदिन, एड जिंगल्स से की थी कैरियर की शुरुआत।

KK Singer

मशहूर सिंगर केके को तो आप सभी जानते होंगे, उनका पूरा नाम है कृष्णकुमार कुन्नथ। उनका जन्म दिल्ली में ही 23 अगस्त 1968 में हुआ था। उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड, बंगाली और मराठी फ़िल्मों में भी गाने गाए हैं।

केके ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कॉमर्स से दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से की। उन्होंने अपने बचपन के प्यार के साथ शादी की पर शादी से पहले उन्होने होटल इंडस्ट्री में बतौर सेल्समैन काम किया था। हालांकि इस काम में केके की ज़रा भी दिलचस्पी नहीं थी। गौरतलब है बचपन से गाने के शौकीन रहे केके को होटल इंडस्ट्री में सेल्समैन के रूप में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं आता होगा। परन्तु उन्होंने 8 महीने काम किया। उसके बाद उन्होंने होटल से काम छोड़ दिया और संगीत में कैरियर बनाने पर काम शुरू कर दिया। उनकी फैमिली ने भी उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया।

कैरियर की शुरुआत उन्होंने जिंगल्स बनाने से की। सबसे पहले उन्होने अपने दोस्तों शिबानी कश्यप और साईबल बासु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने का काम किया। हालांकि इससे उन्हें पैसे तो मिलते थे, पर केके इससे खुश नहीं थे। उन्हें कुछ और बड़ा करने की चाह थी और इस चाह के साथ वे दिल्ली से मुंबई पहुँचे।

यहाँ से केके की संगीत कैरियर की नई शुरुआत हुई। हालांकि अब तक वे तकरीबन तीन हज़ार से ज़्यादा जिंगल्स बना चुके थे और लोग उन्हें जानने भी लगे थे। इसी दौरान संगीतकार रंजीत बरोत को एक गायक कि तालाश थी। रंजीत बरोत ने केके को यह सुनहरा अवसर दिया जिसके साथ ही उन्हें अपने काम के लिए पांच हज़ार रुपए अदा किए गए थे। इससे केके काफ़ी खुश और साथ ही साथ आश्चर्य भी थे।

आपको बता दें कि केके को बॉलीवुड में, हम दिल दे चुके सनम के गाने ‘तड़प-तड़प’ के साथ बहुत बड़ी सफलता मिली। केके ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत माचिस फ़िल्म के गाने ‘छोड़ आए हम’ से की थी। फिर बीच में उनके गाने कुछ ख़ास जमे नहीं, वह कहते हैं ना बिना गिरे सफलता हाथ नहीं आती। लेकिन ‘ तड़प-तड़प गाने के बाद केके का नाम बड़े और मशहूर गायकों के साथ सुनने में आने लगा। उन्होंने वह मकाम हासिल किया जो वह चाहते थे। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों का गायन किया। दस बहाने, कोई कहे कहता रहे, खुदा जाने, अजब सी, आवारापन बंजारापन, दिल इबादत जैसे दिल छू जाने वाले गानों को आवाज़ दी।