जानें क्या बदलाव किए जाएंगे अनलॉक -4 की प्रक्रिया में, चालू होगी मेट्रो सेवा।

अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू करने के दिशा निर्देश शनिवार को गृह मंत्रालय द्वारा दिया गया है। 7 सितंबर से चालू होंगी मेट्रो।

अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत मेट्रो को स्वास्थ्य मंत्रालय की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 30 सितंबर तक सभी कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी रहेगी। आपको बता दें, स्कूल, शैक्षणिक इंस्टीट्यूट, कोचिंग सेंटर ये सभी 30 सितंबर तक बंद रखे जाएंगे।

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में तीन महीने तक लगभग हर जगह को बंद कर दिया गया था। फिर धीरे धीरे इससे बचाव को ध्यान में रख कर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब बारी है अनलॉक-4 की और इसके तहत मेट्रो को जरूरी व अच्छी सुविधाओं के साथ 7 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर के बच्चों को शिक्षकों से शैक्षणिक मार्गदर्शन के लिए स्कूल जाने की अनुमति होगी। परन्तु यह सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए होगा। इसके लिए परिवार वालों को लिखित मंजूरी भी देनी होगी। इसकी अनुमति छात्रों को 21 सितंबर से दी जाएगी।

इसके अलावा नियम बनाए गए हैं कि, किसी भी शादी फंक्शन में सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की मंजूरी होगी। अन्तिम संस्कार के दौरान 20 लोगों की उपस्तिथि को मंजूरी दी जाएगी। बाद में 21 सितंबर से यह संख्या बढ़ा कर 100 कर दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर नहीं खोले जाएंगे। लेकिन 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खोलने की मंजूरी दे दी जाएगी।  

आपको बता दें, अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत 65 वर्ष से या इससे ज़्यादा उम्र वाले बुजुर्ग, 10 साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। बेहद जरूरी कारणों से ही बाहर जाएं और मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है।

इंटर स्टेट और इंटरा स्टेट मूवमेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति या सामान आ जा सकता है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 सितंबर तक रोक है। 

पूरे अनलॉक-4 की प्रक्रिया के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here