सिल्क की साड़ी का कैसे रखें ध्यान, जानें कुछ ज़रूरी बातें।

silk sarees

सिल्क की साड़ियों का कैसे रखें ख्याल। साड़ी खराब न हो जाए इस डर से न छोड़े अपनी ख्वाहिशों को अधूरा। सिल्क की साड़ियों का ध्यान रखने के कुछ आसान तरीके हम आपको बताते हैं।

सिल्क की साड़ियों का फैशन तो कभी ख़त्म नहीं होता और शायद ही कभी ख़त्म होगा। होगा भी क्यों, सिल्क की साड़ियों से जो क्लासी लुक मिलता है उसकी तो बात ही अलग होती है। खास बात यह है कि सिल्क की साड़ियां एक बार खरीद लो तो काफी साल बाद भी खराब नहीं होती। लेकिन सिल्क की साड़ी कीमती होने के साथ ही नाजुक भी होती है। सिल्क की साड़ी को केयर की ज़रूरत होती है। अगर ठीक तरह से केयर न करो तो साड़ी की चमक फीकी पड़ जाती है। अमूमन लोग सिल्क की साड़ियां इसलिए भी नहीं खरीदते क्यूंकि बार बार इस्तेमाल से इसकी चमक फीकी हो जाती है।

अगर आप अपनी पसंदीदा साड़ी का ध्यान ठीक से नहीं रख पा रहे हैं, तो हमारे बताए गए उपायों से आपको बहुत लाभ मिलेगा। आईए बताते हैं कैसे रखें सिल्क की देखभाल।

1. सबसे पहले तो ध्यान रहे कि सिल्क की साड़ियों को हमेशा ड्राई क्लीन करवाएं। सिल्क का ब्लाउज पहनने पर पसीने की वजह से कपड़े का रंग उतर जाता है जिसकी वजह से ब्लाउज का लुक खराब हो जाता है। सिल्क का कपड़ा रंग छोड़ता है तो इससे बचने के लिए ध्यान रखें कि जब भी सिल्क का ब्लाउज पहने तब हाथों के नीचे स्वेट पैड्स का इस्तेमाल करें। इससे सिल्क के ब्लाउज का रंग नहीं निकलेगा।

2. दूसरी ध्यान रखने वाली बात ये है कि, जब भी आप कोई कपड़ा धोने वाले हों तो कपड़े का फैब्रिक कौन सा है इसके बारे में जान लेना चाहिए। सिल्क के कपड़े बहुत नाजुक होते हैं थोड़ी लापरवाही से ही उसमें सिकुड़न हो जाती हैं। सिल्क की साड़ी का रंग उतरने का भी खतरा होता है। कोशिश करें कि सिल्क की साड़ी को ड्राई क्लीनिंग के लिए दें।

3. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं, सिल्क का कपड़ा बहुत नाजुक होता है। इसीलिए आयरन का तापमान ज़्यादा ना रखें। थोड़ा सा भी ज़्यादा गर्म तपामन होगा तो साड़ी जल सकती है। वैसे आजकल के मॉडर्न जमाने में आयरन में सिल्क फैब्रिक का ऑप्शन भी आता है। जिससे तापामन सिल्क फैब्रिक के अनुसार सेट हो जाता है और आपकी कीमती सिल्क की साड़ी के जलने का खतरा टल जाता है।

4. जरूरी है कि सिल्क की साड़ी या सिल्क के कपड़े को रखते समय अच्छे से फोल्ड करें। अगर कॉटन के कपड़े में फोल्ड कर रखें तो इससे आपकी साड़ी ज़्यादा सुरक्षित रहेगी। अगर कोई साड़ी बहुत ज़्यादा समय तक इस्तेमाल न होने वाली हो तो महीने में एक बार साड़ी की तह को बदल दें। इससे साड़ी और कपड़े पर निशान नहीं पड़ेगा।

इन कुछ चीज़ों का ध्यान रख कर आप अपनी सिल्क की साड़ियों की केयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here