तेलंगाना में पॉवर प्लांट में लगी आग, अब तक 10 को बचाया गया।

Fire broke in srisailam power plant

तेलंगना में श्रीसैलम हाइडल पावर प्लांट में आग लग गई है। आग की ख़बर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। रेस्क्यू टीम ने अब तक 10 कर्मचारियों को बचा लिया है।

आपको बता दे की श्रीसैलम हाइडल पावर प्लांट में गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे आग लग गई। आग लगने के वक़्त प्लांट में तकरीबन 17 लोग मौजूद थे। हालांकि अभी तक दुर्घटना के स्पष्ट कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट कि वज़ह से लगी थी।


तेलंगाना के मंत्री जगदीश्वर रेड्डी ने कहा, हम लोगों ने सिंगारेनी कोल माइंस से मदद ली है। हालात पर काबू पाने में ये मददगार साबित हो सकते हैं। पीड़ितों को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

आपको बता दें कि श्रीसैलम डैम कृष्णा नदी पर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित है। बताया जा रहा है कि जिस वक़्त हादसा हुआ उस वक़्त प्लांट में लगभग 17 लोग मौजूद थे। आग लगने से पूरे प्लांट में धुआं भर गया, जिसके कारण बचाव कार्य में काफ़ी परेशानी अाई। रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से इस हादसे से 10 कमर्चारियों को सही सलामत निकाल लिया है, अभी 3 कर्मचारी की तालाश जारी है। इसके अलावा 6 लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार बरामद 6 शवों में से दो असिस्टेंट इंजिनियर थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए ट्वीट करके लिखा, “श्रीसैलम हाइडल पावर प्लांट बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। मैं आशा करता हूं इस घटना में घायल हुए लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं”।

आपको बता दे की इससे पहले जुलाई महीने में तमिलनाडु इलाके में नेवेली में सरकार द्वारा संचालित बिजली संयंत्र में बॉयलर फट जाने की वज़ह से लगभग 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 से ज़्यादा लोग जख्मी हो गए थे।