सीबीआई को हुआ शक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़।

sushant Singh

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच प्रक्रिया काफी जोरों – शोरों से चल रही है। सुशांत केस को  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) हैंडल कर रही है। सीबीआई को शक है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ है।

गौरतलब है कि सुशांत के सुसाइड केस की मिस्ट्री अभी तक खुल नहीं पाई है। उनकी मृत्यु को अब लगभग 2 महीने बीत चुके हैं और अभी तक पूरी तरह से सच सामने नहीं आ पाया है। हालांकि दो महीने बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया है। इस केस में जांच पड़ताल में सीबीआई काफी तेज़ी भी दिखा रही है। 

आपको बता दे की, सीबीआई को सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर शक हो रहा है। सीबीआई के मुताबिक पोस्टमार्टम या तो सही से नहीं किया गया है या फिर रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ है। सीबीआई टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स और विशेषज्ञों से पूछताछ करेगी। 

बताया जा रहा है कि, सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से भी पूछताछ करेगी। सीबीआई द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर काफी सारे उठाए जा रहे हैं, जिनके जवाब से सुशांत के केस में काफी खुलासा होगा। आपको बता दें कि, सीबीआई मुंबई पुलिस से पूछताछ करेगी कि उन्होंने दूसरे डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स से संपर्क क्यों नहीं किया। विशेषज्ञों ने सीबीआई को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पे मृत्यु के समय जैसी इतनी आवश्यक जानकारी नहीं दी गई है। 

इसके आलवा सीबीआई द्वारा और कई सवाल उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि दो महीने बाद सीबीआई को ये केस सौंपा गया है।सीबीआई को अब तक के तमाम सबूतों और गवाहों का सहारा लेना पड़ेगा। सीबीआई को कुछ सवालों के पुख्ता जवाब की तलाश है जैसे 13 जून को आखिर क्या हुआ था। सुशांत की मौत से पहले उनका व्यवहार कैसा था। उन्होंने ने रात में डिनर किया था या नहीं। सुशांत को पंखे से  लटका हुआ सबसे पहले किसने देखा था, सुशांत की बॉडी को पंखे से किसने उतारा था। ऐसे कुछ सवालों के जवाब से इस मामले के काफी राज़ पता लग सकते हैं।