कोलकाता के रेलवे ऑफिस बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, दमकल कर्मचारी सहित पुलिस कर्मियों की मौत।

fierce-fire-in-railway-office-building-in-kolkata

कोलकाता में सोमवार की शाम भयंकर आग लग गई। यह घटना सेंट्रल कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर स्तिथ बिल्डिंग में हुई। इस बिल्डिंग में रेलवे ऑफिस भी था। इस भयानक हादसे में अब तक 9 लोगों के मरने की खबर आ चुकी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सोमवार की शाम को हुए इसे घटना में चार दमकल की गाड़ियां पहुंची थी। पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी। इस त्रासद घटना में पुलिसकर्मी और दमकल कर्मचारियों की भी मरने की खबर सामने आई है।

इस दुखद खबर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया। ट्विटर के जरिए उन्होंने कहा, “कोलकाता में हुए इस भयंकर हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जिसके बेहद दुख है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना हैं। आशा है की घायलों की स्वास्थ्य में जल्दी सुधार आए।”

जानकारी मिली है कि, आग बिल्डिंग कि 13वीं मंजिल पर लगी थी। मरने वालों में एक पुलिस कर्मी, एक रेलवे अधिकारी और चार दमकल कर्मचारी है। बताया जा रहा है की लगभग 4 शव एलिवेटर से निकाले गए थे। गौरतलब है कि चारों की मृत्यु दम घुटने की वजह से हुई होगी। हालांकि यह बात सोचने योग्य है कि इतनी भयंकर आग लगने के बाद बचाव के लिए एलिवेटर का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा था। 

जानकारी के लिए बता दें, स्ट्रैंड रोड स्तिथ बिल्डिंग सरकारी है। इसमें ईस्टर्न और सदर्न ईस्टर्न रेलवे के कार्यालय थे। इसके अलावा बिल्डिंग में रेलवे टिकटिंग का भी ऑफिस मौजूद है। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद कोई कर्मचारी नहीं दिखा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संदर्भ में कहा, इस दुखद घटना पर मुझे कोई राजनीति नहीं करनी। लेकिन इस मौके पर कोई भी रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं है, न ही कोई नक्शा पेश किया गया। इसी के साथ ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार वालों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here