किसान ने की आत्महत्या, जमीन बेचने के बाद भी नहीं मिले पैसे

farmer-from-surat-did-suicide-by-hanging-himself

सूरत के एक किसान ने की आत्महत्या। पूरी तरह से कर्जे में डूब जाने की वजह से हुआ मजबूर। लोगों द्वारा मकान हड़पने की साजिश।

सूरत के एक किसान ने अपने घर में फांसी लगाकर जान देदी। बताया जा रहा है कि, किसान किरीट भाई पटेल ने कर्जे बढ़ जाने की वजह से आत्महत्या कर ली। उन्होंने आत्महत्या करने से पहले दो पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमे उन्होंने साफ साफ लिखा है कि, मेरे ऊपर कर्ज ज़्यादा बढ़ गया है। इस मंदी के समय में पैसा कहां से लाऊं। मेरी आर्थिक स्तिथि बहुत ही ज़्यादा खराब है। इस घटना के बाद से गांव में दुख का माहौल छाया हुआ है। हालांकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

आपको बता दें यह घटना सूरत के जहांगीरपुरा इलाके की है। यहां रहने वाले किरीट भाई पटेल ने कर्ज में डूबने के कारण घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में अपनी आर्थिक स्तिथि के बारे में बताते हुए कहा कि, मेरे ऊपर कर्ज़ा बढ़ गया है। मेरे ऊपर ब्याज वाले दवाब बना रहे हैं। इसीलिए मै खुदकुशी कर रहा हूं। मैंने अपनी जमीन मगन देसाई को बेची थी। लेकिन पैसे नहीं मिले और अभी केस चल रहा है। कर्जदार मेरा घर भी हड़पना चाहते हैं। मेरे पास इसकी कॉल रेकॉर्डिंग्स भी है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में किरीट भाई पटेल ने अपनी जमीन मगन देसाई को 2 करोड़ रुपए में बेची थी। मगन देसाई ने पूरे पैसे नहीं दिए थे। इसके अलावा किरीट भाई ने दूसरे लेनदारों से भी कर्ज़ा लिया था। ब्याज की रकम देने के पैसे नहीं होने के कारण लेनदार किरीट भाई पर दवाब डाल रहे थे। जिससे परेशान होकर किरीट भाई पटेल ने आत्महत्या कर ली।

एसीपी एसएम पटेल ने बताया कि जहांगीरपुरा इलाके में किरीट भाई पटेल ने आत्महत्या कर ली। कर्ज़ा ज़्यादा बढ़ जाने के कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। दूसरी तरफ मगन देसाई ने जमीन के पैसे भी नहीं दिए। साथ ही मृतक का मोबाइल फोन भी चुरा लिया ताकि कोई सबूत हाथ ना लग सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान जो सबूत मिलेगा उसी के आधार पर मृतक की पत्नी तथा बेटे की शिकायत के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here