घटाई शराब पीने की उम्र, अब दिल्ली में 21 साल के लोग पी सकते हैं शराब।

drinking-age-decreased-now-21-year-old-people-can-drink-alcohol-in-delhi

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला। शराब पीने की उम्र में की कटौती। अब 21 साल के युवा को मिलेगी शराब पीने की अनुमति। 

दिल्ली सरकार द्वारा एक्साइज पॉलिसी में किए गए बदलाव। इन बदलावों के अनुसार युवाओं की शराब पीने की लीगल उम्र होगी 21 साल। इसके अलावा शराब की नई दुकान नहीं खुलेगी। राजधानी दिल्ली में शराब तस्करी को रोकने के लिए किए गए बदलाव। अब दिल्ली में नहीं चलेंगी सरकारी शराब की दुकानें। एक्साइज पॉलिसी में किए गए बदलाव की जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा दी गई। साथ ही उन्होंने कहा, शराब की दुकानें चलाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है, कि अब राजधानी दिल्ली में नई शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। जो सरकारी शराब की दुकानें हैं, उनकी नीलामी कर निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में लगभग 850 शराब की दुकानें हैं। इनमे से 60% दुकानें सरकारी हैं जबकि 40% दुकानें प्राइवेट हैं। 

दिल्ली सरकार द्वारा एक्साइज पॉलिसी में बदलाव के अनुसार, अब शराब खरीदने की लीगल उम्र को कम कर दिया गया है। दिल्ली में पहले 25 वर्ष से कम उमर के लोगों के लिए शराब खरीदना और पीना अवैध था। अब यह उमर घटा कर 21 साल कर दी गई है। 21 साल के व्यक्ति को शराब खरीदने का लीगल अधिकार होगा। अगर किसी व्यक्ति के उम्र पर शक होता है तो उसकी आईडी कार्ड की जांच की जाएगी। हालांकि बहुत से राज्यों में शराब पीने की लीगल उम्र 21 हैं। जबकि दिल्ली और आसपास के सटे राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा में यह उम्र 25 साल है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा में अभी भी शराब पीने की लीगल उम्र 25 वर्ष ही है। इनमे कोई बदलाव नहीं आया है।

मनीष सिसोदिया का कहना है, 21वर्ष से कम उम्र के बच्चों का ऐसी जगहों पर जाना वर्जित होगा जहां शराब का सेवन और सर्विंग होती है। बच्चे के साथ अगर उसके माता पिता हैं तभी उसे ऐसी जगहों पर अनुमती दी जायेगी अन्यथा नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि, एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सकती है। इसी के साथ शराब माफियाओं के खिलाफ भी यह काम करेगा। 

दिल्ली सरकार ने शराब को लेकर कई बातें साफ और निश्चित कर दी है। जैसे कि, अब दिल्ली में शराब की नई दुकानें बिल्कुल नहीं खोली जाएंगी। इसके अलावा शराब की दुकानों को अपना एरिया बढ़ाकर 500 स्क्वायर फीट करना होगा। इसके अलावा शराब दुकानों की खिड़कियों को सड़क की तरफ नहीं रखा जाएगा। यह दरवाजे और दुकानें अंदर की तरफ करना अनिवार्य होगा। 

एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करने के सन्दर्भ में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर के जरिय कहा, नए बदलावों से शराब माफियाओं पर काबू पाया जा सकेगा। पहले भी हमारी सरकार ने पानी, बिजली, एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर से माफिया राज खत्म किया है। अब शराब तस्करी को भी खत्म किया जाएगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here