हंसते हंसते नदी में कूद कर दी जान, मरने से पहले वीडियो शेयर कर बयां कि अपने दिल की बात।

she-gave-her-life-by-jumping-in-the-river-and-shared-her-video-before-dying

गुजरात से एक घटना सामने आई है। विवाहित महिला ने साबरमती नदी में कूद कर जान दे दी। मरने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो भी किया शेयर। इस वीडियो में महिला के दिल का हाल और चेहरे के हाल में काफ़ी भिन्नता आपको नजर आएगी। 

अहमदाबाद के साबरमती नदी में विवाहिता ने कूद कर की आत्महत्या। वीडियो शेयर के ज़रिए बताई अपने मन की बात। महिला ने कहा, मेरे इस फैसले में किसी की कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। यह मैं अपनी मर्जी से कर रही हूं। अब तक जो भी जिंदगी मैंने जी है बहुत सुकूनभरी थी। अब मुझे खुदा के पास जाना है। इस घटित घटना की ख़बर मिलने के बाद रिवरफ्रंट आधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। 

इस वीडियो के जरिय जानकारी मिली है कि, महिला का नाम आयशा आरिफ खान है। आयशा ने अपने वीडियो में बताया कि, “मैं जो भी कदम उठाने वाली हूं, यह सिर्फ मेरी मर्जी है। किसी का मुझपेर कोई भी दबाव नहीं है। बस यूं समझ लीजिए खुदा ने मुझे इतनी ही जिंदगी बख्शी थी। अब मुझे खुदा से मिलने जाना है। अब तक की जिंदगी मैंने बहुत ही सुकून और चैन से जी है। अब बस!। साथ आयशा ने कहा, पापा और कब तक लड़ेंगे।” आयशा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैंने अपनी अब तक की जिंदगी में एक बात बखूबी जान ली है। अगर इश्क करना है तो दो तरफा होना चाहिए न की एकतरफा। कई बार मोहब्बत शादी के बाद भी अधूरी रह जाती है। बस यही दुआ करूंगी की यह नदी मुझे अपने में समा ले और मेरे जाने के बाद ज्यादा तमाशा न हो। मैं खुद को हवा की तरह समझती हूं। बस बहते रहना चाहती हूं। मैं किसी के लिए नहीं रुकी हूं। मुझे जिन भी सवालों के जवाब चाहिए थे, वे सब मुझे मिल चुके और मैं बहुत खुश हूं। मुझे जो भी कुछ कहना था कह चुकी हूं। शुक्रिया! पता नही जन्नत नसीब होगा या नहीं।” इतना कहकर चेहरे पर मुस्कुराहट लिए हुए आयशा ने नदी में छलांग लगा दी। 

आयशा के पिता से बात करने पर पता चला, आयशा की शादी साल 2018 में जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुई थी। शादी बाद आयशा को दहेज के लिए बहुत प्रताड़ित किया जाता है। दहेज की मांग पूरी हो जाने के बाद ससुराल पक्ष वालों का लालच ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद आरिफ ने आयशा को अहमदाबाद उसके मायके छोड़ दिया। बात चीत भी करना बंद कर दिया। आयशा के मरने की धमकी देने पर उसके पति आरिफ ख़ान का जवाब था, मरना है तो मर जा।

इन सभी वाकयों को सुन कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की, आयशा अपने जीवन से काफी परेशान थी। गौरतलब है कि उसका मुस्कुराता चेहरा मन में छिपी पीड़ा को कहीं दबाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल पुलिस घटना की पूरी छानबीन में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here