बॉलीवुड को कहा ‘गंदा’, दो न्यूज चैनल के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका।

petition-filed-against-two-news-channels-for-calling-bollywood-dirty

सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से ही बॉलीवुड से जुड़े कई तरह के खुलासे हुए। बड़े-बड़े टीवी अभिनेता, अभिनेत्री, प्रोड्यूसर आदि का नाम उजागर किया गया। सुशांत मिस्ट्री डैथ से यह मामला ड्रग्स तक पहुंच गया। जिसमें कई मशहूर अभिनेत्रियों से पूछताछ की गई, गिरफ्तारी भी हुई। जिसके बाद से बॉलीवुड को लेकर तमाम टिप्पणियां की जा रही है। हाल ही में दो मीडिया कंपनी के खिलाफ बॉलीवुड को ‘गंदा’ कहा जाने पर हाईकोर्ट में मुकदमा चलाया गया है।

कई मशहूर बॉलीवुड अभिनताओं और तकरीबन 34 फिल्म निर्माताओं द्वारा यह याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मीडिया की गैर जिम्मेदार हरकत, गलत टिप्पणिया करने के खिलाफ हाई कोर्ट तक इस मामले को पहुंचाया गया है। 

करण जौहर, यशराज, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी, 4 फिल्म एसोसिएशन समेत 34 फिल्म निर्माताओं ने यह याचिका दायर की है। इन सभी के मुताबिक मीडिया द्वारा बॉलवुड के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गई है। गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग करने को लेकर यह याचिका दायर की गई है। इसके अलावा मीडिया ट्रायल को रोकने की मांग की गई है।

याचिका में साफ लिखा गया है कि यह बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग, अपमानजक टिप्पणियां करना, बॉलीवुड और इनके सदस्य को सोशल मीडिया पर ट्रॉल करने या इसके प्रकाशन पर रोक न लगाने के लिए किया गया है। 

यह याचिका रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ पर किया गया है। साथ ही रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी और प्रदीप भंडारी के खिलाफ वहीं टाइम्स नाउ के राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ यह याचिका दायर की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here