प्रवासी मजदूरों के पलायन के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आमने-सामने, अमित शाह ने पत्र लिखकर कहा कि ट्रेनों को अनुमति नहीं देना बंगाली प्रवासियों के साथ है अन्याय।
शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फसें मजदूरों और प्रवासियों पलायन के मुद्दे पर पत्र लिखा। गृहमंत्री अमित शाह ने इस पत्र के द्वारा कहा कि मजदूरों और प्रवासियों की पश्चिम बंगाल में वापसी को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार से उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिल रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र ने अबतक 2 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को घर लौटने में मदत की है। उन्होंने के यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार से अपेक्षित सहयोग न मिलने से प्रवासी मजदूरों के लिए संकट और बढ़ जायेगा। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पत्र में पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे द्वारा चलायी श्रमिक ट्रेनों को राज्य में न चलने दिया और इससे देशभर में फसें बंगाली प्रवासी मजदूरों पर अन्याय होगा।
कोरोना संकट काल में यह पहली बार नहीं है जब केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार आमने सामने आयी हो। कुछ समय पहले केंद्र ने अन्य राज्यों तथा पश्चिम बंगाल में केंद्रीय टीम को भेजा था। उस समय भी केंद्रीय टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सहयोग न करने का आरोप कगाया था।