बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मिडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी रीयल लाइफ के साथ ही अपनी रील लाइफ से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो अक्सर अपने फैन्स के लिए शेयर करती रहती हैं। दीपिका के फैन्स भी उन्हें बहुत चाहते हैं और उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं, की जहां लाखों की तादाद में चाहने वाले होते हैं, तो वहीं कुछ लोग नापसन्द करने वाले भी होते हैं। लेकीन हम किसी को नहीं पसंद करते तो ऐसे में उन्हें गाली देना, यह कहां तक सही हो सकता है?
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को उनके लाखों फैंस मैसेज के जरिए, कमेंट्स के ज़रिए उनसे बात करना चाहते हैं। फैंस अपने सुपरस्टार को कितना पसंद करते यह सब उन्हें सोशल मिडिया के ज़रिए बताते हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण को उनके नापसंद करने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मिडिया पर पर्सनल मैसेज पर गाली दी। इस पर दीपिका पादुकोण ने बहुत ही समझदारी से काम लिया। बिना कुछ बात किए, इस व्यक्ति को सबक सिखाने का बहुत ही अच्छा तरीका निकाला। दीपिका पादुकोण ने मैसेज का स्क्रीनशॉट लिया और उसे सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया। साथ ही कैप्शन में लिखा, “वाह! आज तुम्हारे परिवार वालों और दोस्तों को तुम पर गर्व महसूस हो रहा होगा।”
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के काम की बात करें तो, वह बहुत ही जल्द फिल्म “83” में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म पूरी तरह से शूट होकर तैयार हो चुकी बस पर्दे पर रिलीज़ होना बाकी है। बता दें कि, यह फ़िल्म बहुत पहले ही रिलीज हो जाती लेकीन कोरोना महामारी के कारण यह मुमकिन नहीं हो पाया था। इसके अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक नई फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त है। हालांकि अब तक इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन दीपिका पादुकोण को सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ शूटिंग के सिलसिले में मिलते हुऐ देखा जा चुका है।