जिम्मेदारी: दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने राकेश अस्थाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए नए कमिश्नर की नियुक्ति की है। गुजरात काडर के वरिष्ठ अफसर राकेश अस्थाना को दिल्ली का नया आयुक्त चुना है। साथ ही गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार उनको अपना पद भार तत्काल अवस्था में संभालने को कहा गया है।

1984 बैच में बने आईपीएस ऑफिसर राकेश अस्थाना सीबीआई के विशेष निदेशक रह चुके हैं। बता दें कि, अस्थाना को 31 जुलाई को सेवानिवृत होना है, इन्हें कुछ दिन पहले हीं जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद से अगले एक साल तक अस्थाना दिल्ली पुलिस के आयुक्त बने रहने वाले हैं।

सीबीआई के विशेष निदेशक रहने के दौरान वह सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के साथ विवाद के लिए सुर्खियों में बने हुए थे। इस विवाद मामले में शीर्ष अधिकारियों में काफी आरोप–प्रत्यारोप चला और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।

राकेश अस्थाना झारखंड के नेतरहाट विद्यालय से पढ़ाई की और 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर रहे हैं। आईपीएस ऑफिसर चुने जाने के बाद उन्हे गुजरात काडर मिला था। बता दें कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से विवाद की सुर्खियों में बने रहने के बाद सीबीआई से उनका तबादला भी कर दिया गया था।

राकेश अस्थाना को दिल्ली आयुक्त चुने जाने बाद आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस सेसवाल को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के पद का प्रभार दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले अस्थाना सीमा सुरक्षा बल में DG का पद संभाल रहे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here