राजस्थान में मास्क हुआ अनिवार्य, बनाया गया कानून, पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध का आदेश।

rajasthan-government-made-law-to-mandate-the-mask-and-banned-the-firecrackers

राजस्थान की सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर दिखाई सख्ती। मास्क को अनिवार्य कर बनाए गए कानून, साथ ही पटाखों पर प्रतिबन्ध की सूचना भी की जारी। इस पहल में राजस्थान सरकार अभी सबसे पहले नंबर पर है।

अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान को कोरोना वायरस की चपेट से सुरक्षित करने के लिए कानून बनाया है। इस कानून के तहत हर नागरिक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अशोक गहलोत ने ट्वीट करके जानकारी दी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के जरिए घोषणा कर लिखा कि, कोरोनावायरस से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाले राज्यो में देशभर में राजस्थान पहले नंबर पर होगा, क्योंकि इससे बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा। प्रदेश में चल रहे कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन के साथ ही सरकार आज कानून बनाकर मास्क को अनिवार्य करने जा रही है।

आपको बता दें इससे पहले ही अशोक गहलोत द्वारा एक अन्य ट्वीट किया गया, जिसमे उन्होंने कहा कि कोविड 19 की चपेट में आए मरीजों और अन्य लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए राजस्थान में पटाखों कि बिक्री और जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पटाखों के बैन होने पर उन्होंने लिखा कोरोना काल के इस चुनौती पूर्ण समय में जनता के स्वास्थ की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है।

राजस्थान में सोमवार से यह कानून लागू कर दिया गया है। सभी नागरिकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस कानून का पालन न करने पर जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। राजस्थान में कोविड 19 से बचाव के लिए बहुत सख्ती बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here