75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम ने किया देश को सम्बोधित।

नई दिल्ली। आज पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा है। देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने देश को किया संबोधित। सभी देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह लाला किले पर देश की शान तिरंगा फहराते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण की कुछ महत्वपूर्ण बातें आइए जानते हैं।

पीएम मोदी ने देश के इस कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सेस, स्वास्थ्यकर्मी, पैरामेडिकल टीम, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों, और जो भी लोगों ने इस महामारी के दौर में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, सेवा के लिए तत्पर रहें हो, वें सभा सम्मान के अधिकारी हैं। इसके अलावा देश के पहले प्रधानमंत्री, सरदार पटेल साहब, देश को कानून देने वाले बाबा अंबेडकर साहब, जिन्होंने ने देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाया, इन सभी को याद किया और कहा, देश इन सभी का ऋणी है।

पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाता है, लेकिन कहीं न कहीं देश का बंटवारा होने का दुख आज भी हिन्दुस्तान और इसके वासियों के सीने को छलनी करता है। देश ने कई त्रासदियों का सामना किया है, यह भी एक बड़ी त्रासदी के समान ही है। इसी को मद्देनजर कल एक भावपूर्ण निर्णय लिया गया है, वह यह है की अब से हर साल 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

देश में कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी के रूप में सामने आया है। जिसके कारण पूरा देश बड़ी चुनौती से लड़ा है। भारतवासियों ने इस चुनौती का बहुत ही धैर्य के साथ इसका सामना किया है। प्रगति पथ पर बढ़ने के समय एक समय ऐसा भी आता है जब देश खुद को नए रूप से परिभाषित करता है, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ता है। भारत के लिए यह वही दौर चल रहा है। 

प्रधान मंत्री ने कहा, हम नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन संकल्प के साथ जब तक परिश्रम और पराक्रम न हो तब तक संकल्प अधूरा है। हमें अपने संकल्पों को परिश्रम के साथ पूरा करना है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ पूरी श्रद्धा के साथ जुड़ कर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करनी है।

हमें सैचुरेशन की ओर जाना है। हमारा लक्ष्य होगा शत प्रतिशत गांवों में सड़कों हो, शत प्रतिशत लोगों के पास बैंक अकाउंट हों, शत प्रतिशत व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हो, शत प्रति लोगों के पास आयुष्मान भारत कार्ड हो। इसके आलावा राशन कार्ड के तहत, मिड डे मील या किसी भी प्रकार से जो चावल मुहैया कराया जाता है उसे फोर्टीफाई किया जाएगा। 

21वीं सदी में भारत को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिऐ जिन भी समर्थयों का इस्तेमाल होगा उसे पूरी तरह से इस्तेमाल में लाया जाएगा। पिछड़े लोग, पिछड़े क्षेत्रों आदि की हैंड होल्डिंग करना होगा। जल्द से जल्द देश के विकास कार्यों के लिए जुटना होगा। हमारे पास गवाने के लिए समय नहीं है। पहले के मुकाबले हमें और तेजी से  एकजुट होकर देश के प्रगति के लिऐ काम करना होगा।

हमें अपने भारत देश के, हर क्षेत्र, हर गांव, हर व्यक्ति के लिऐ, शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, रोजगार, सड़क, के प्रगति की ओर जाने के संदर्भ में प्राथमिकता दी जाएगी। गांवों और शहरों के बीच जो गहरी खाई बनी है उसे भरना बहुत जरूरी है। 

हमें देश के विकास के लिए लिए गए संकल्पों को लक्ष्य तक पहुंचाना है। अब हमें विकास के लिए पूर्णता की ओर जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here