ग्रेटर नोएडा में पंचशील सोसायटी निवासियों ने प्रदर्शन कर बिल्डर के खिलाफ़ उठाई आवाज

panchsheel-society-residents-protest-against-builder

गग्रेटर नोएडा की सोसायटी के बिल्डर पर मनचाहा मेंटेनेंस चार्ज लागू करने और सुविधा न मिलने पर सोसायटी के सदस्यों ने मिलकर प्रर्दशन किया। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी पंचशील ग्रींस – 1, 2 के सदस्यों ने किया प्रर्दशन। साथ ही हायनिश सोसायटी के सदस्यों ने भी किया समर्थन। सोसायटी के सदस्यों ने जरूरी सुविधाओं और सुरक्षा की मांग की है और मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाए जाने पर अपना विरोध जाहिर किया है। सदस्यों ने बिल्डर के खिलाफ़ अपना प्रर्दशन जारी रखा है। 

हायनिश सोसायटी के सदस्यों द्वारा जारी प्रर्दशन ने आक्रोशित रुख ले लिया। सोसायटी की महिलाएं और बच्चे भी इस प्रर्दशन में शामिल हैं। लोगों में गुस्सा इतना ज्यादा भर गया की, लोगों ने पोस्टर और बैनर उठा लिए। बिल्डर के कार्यालय के बहार जाकर जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं भड़के लोगों ने बिल्डर कार्यालय में घुस कर बहुत सारा कूड़ा करकट भी बिखेर दिया। वहीं दूसरी तरफ़ पंचशील ग्रीन 1 और 2 सोसायटी में भी प्रर्दशन जारी है। लेकिन अभी तक यह प्रर्दशन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

जानकारी के लिए बता दें हायनिश सोसायटी के सदस्यों के अक्रोशित प्रर्दशन करने, बिल्डर कार्यालय में कचड़ा डालने के बाद यह विवाद ज्यादा बढ गया। जिसके कारण पुलिस अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को थोड़ा शांत किया। 

सोसायटी के निवासियों को उनकी समस्याओं का समाधान चाहिए। जिसके कारण उन्हें विवश होकर प्रर्दशन करना पड़ा। सदस्यों का कहना है कि, बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज बिना लोगों को सूचित किए ही बढ़ा दिया। सोसायटी के लिए जरूरी रख रखाव, साफ सफाई और सुरक्षा की सुविधा भी नहीं प्राप्त होती। जिसके कारण लोगों में ज्यादा आक्रोश देखने को मिला है। 

सोसायटी के सदस्यों से बात करने पर पता चला की, सोसायटी का रख रखाव दर 1.95 से 2.15 रुपए वर्गफीट कर दिया गया है। बावजूद इसके किसी भी तरह की सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। सोसायटी में आय दीन किसी न किसी टावर कि लिफ्ट खराब ही रहती है। सुरक्षा का बिल्कुल भी ध्यान नही रखा जाता। इसके अलावा साफ सफाई तो बस नाम मात्र के बराबर होती है। पंचशील ग्रींस –1, 2 सोसायटी के सदस्यों ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा, बिल्डर ने रखरखाव चार्ज बढ़ाने से पहले इसकी सूचना नहीं दी। चार्ज बढ़ाने के अलावा जीएसटी भी अलग से वसूला जा रहा है। सुरक्षा का तो नामोनिशान ही नहीं है। हाल ही में सोसायटी से बच्चे का अपहरण करने की कोशिश को अंजाम दिया गया था। भड़के लोगों का कहना है, इतना सब होने पर भी बिल्डर द्वारा किसी तरह की कोई बातचीत नहीं होती है। 

इसके अलावा सोसायटी में रखरखाव का ध्यान रखने वाले कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। हायनिश सोसायटी के लोगों का कहना है अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो, हमारा यह प्रर्दशन उग्र रूप भी ले सकता है। सोसायटी के निवासियों का कहना है मेंटेनेंस चार्ज वापस दिया जाए। साथ ही रखरखाव और सुरक्षा का सही इंतजाम किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here