ट्रैफिक नियमों में किए गए हैं बदलाव, लाइसेंस भी हो सकता है रद्द।

new-changes-in-traffic-rules

हाल ही में केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में विचार कर बदलाव किये गए है। यह बदले गए नियम इसी महीने अक्टूबर से लागू कर दिए गए हैं। क्या आप जानते हैं इन बदले गए नियमों के बारे में? अगर नहीं तो जान लीजिए क्या क्या बदलाव किए गए हैं नहीं तो आपका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है ।

सबसे पहला बदलाव यह किया गया है कि आपकी ड्राइविंग आदतों पर नज़र रखी जाए। यानी कि अब से सरकार की सूचना प्रद्योगिकी का इस्तेमाल कर आपकी ड्राइविंग पर नजर रखेगी और आपके ट्रैफिक रूल्स तोड़ने, रेड लाइट के नियम का उल्लघंन करने और तेज़ ड्राइविंग आदि चीज़ों पर नजर रखेगी। इतना ही नहीं, अगर आपकी ड्राइविंग नियमों के विरुद्ध होगी तो ट्रैफिक पुलिस आपका लाइसेंस भी रद्द कर सकती है। आपकी ड्राइविंग एक्टिविटीज के डाटा सेंट्रलाइज्ड कर दिया गया है।

दूसरा बदलाव ये किया गया है कि आप अपने गाड़ी के कागजों को डिजिटली रूप से रख सकते हैं। मतलब आप कागजों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में भी रख सकते हैं और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को प्रूफ के रूप में दिखा सकते है। इलेक्ट्रॉनिक कागजों की मदद से आपको गाड़ी के दस्तावेजों की हार्ड कॉपी लेके घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा नियम बनाए गए है कि जो भी अधिकारी गाड़ी के दस्तावेजों की जांच करेगा उनकी पहचान भी दर्ज की जाएगी। ताकि गाड़ी चालक को बार-बार दस्तावेज दिखाने पर परेशान ना किया जा सके। 

चौथा बदलाव इस तरह किया गया है कि वाहन चालक के फोन इस्तेमाल पर रोक लगाया जा सके। इस बात को सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वाहन चालक फोन का इस्तेमाल महज नेविगेशन के लिए ही करे। इस बात की पुष्टि भी की जाएगी की वाहन चालक की गाड़ी चलाने की क्षमता पर फोन का कोई प्रभाव ना पड़े। 

इन जानकारियों को ध्यान में रखकर आप अपने गाड़ी के लाइसेंस को रद्द होने से बचा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here