मां समेत दो बच्चों की मौत, मोबाइल फटने से हुआ हादसा।

mobile-dhamaka

तमिनाडु। चार्जिंग पर लगे मोबाइल के फटने से हुआ दर्दनाक हादसा। माँ समेत दो बच्चों की हुई मौत। यह दुर्घटना तमिलनाडु के करुर की है।

तमिलनाडु के करुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे माँ के साथ उसके दो मासूम बच्चे हादसे कि चपेट में आ गए। 29 वर्ष की मुथुलक्ष्मी चार्जिंग पर फ़ोन से बात कर रही थी। फ़ोन कटने के तुरंत बाद मोबाइल ब्लास्ट हो गया। इसी हादसे में माँ समेत उसके दो बच्चों कि मौत हो गई।

मुथुलक्ष्मी अपने दो बच्चों, 3 वर्षीय रनजीत और दो वर्षीय दक्षित के साथ अकेली रहती थी। मुथुलक्ष्मी की शादी 6 साल पहले बालकृष्ण के साथ हुई थी। दोनों खाने का स्टॉल चलते थे। किन्तु कर्ज़ ज़्यादा बढ़ जाने के बाद बालकृष्ण घर छोड़ कर चला गया था। ऐसे में मुथुलक्ष्मी अकेले ही अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही थी। हालांकि इस कोरोना काल में उसे काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। परन्तु आज हुए इस हादसे में तीनों को मृत्यु हो गई।

मोबाइल के फटने से मुथुलक्ष्मी पूरे तरीके से आग में झुलस गई। साथ ही कमरे में मौजूद रनजीत और दक्षित भी इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में तीनों काफ़ी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने माँ समेत दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना कि जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले कि तफ्तीश में जुट गई है।