पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पाए गए कोरोना संक्रमित।

Pranab-Mukherjee-former-president-of-india

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं, हाल ही में ख़बर आई है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया है। गत दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच करवाने को कहा गया है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट के माध्यम से कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। सोमवार दोपहर को उन्होंने ट्वीट करके कहा, इस बार अस्पताल की यात्रा अलग प्रक्रिया के लिए है। वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। पीछले बीते दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हो, मैं उनसे अपील करता हूँ कि वे सभी अपनी कोरोना जांच करवाए अथवा ख़ुद को आइसोलेट रखें। प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य की ख़बर मिलते ही उनके अच्छे सेहत की मनो कामना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया। यही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान इन सभी ने पूर्व राष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किये।

गौरतलब है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। वे 2012-2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं। प्रणब मुखर्जी को साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया था। उनकी उम्र अभी 84 साल है इसीलिए प्रणब मुखर्जी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

देखा जाए तो कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आम जन से लेकर वीवीआईपी कोई भी इससे अछूता नहीं रह पाया है। कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संकर्मित पाए गए थे। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। यही नहीं अर्जुन मेघवाल के साथ ही कुछ अन्य केंद्रीय मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे तथा काफ़ी दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here