क्या रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ सकता है? आइए जाने सीबीआई के अगले कदम के बारे में।

Sushant Singh Rhea

अभिनेता सुशांत सिंह केस में रोज़ नए खुलासे सामने आ रहें हैं। अब इस मामले कि जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज कर दिया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रिया चक्रवर्ती जेल जा सकती हैं?

आपको बता दें कि सीबीआई इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है। सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मुंबई जाकर मामले कि छानबीन करेगी। साथ ही मुंबई पुलिस से केस की फाइल भी मांगेंगी। इसके साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, गवाहों की बयान की कॉपी सब जब्त करके जांच पड़ताल करेगी।

सीबीआई की टीम मुंबई में सारे सबूतों और गवाहों को क्रॉस एग्जामिन करेगी। मुंबई के उस फ़्लैट में जाके क्राइम सीन देखा जाएगा और रीक्रिएट भी किया जाएगा। दुर्घटना वाले दिन फ़्लैट में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ होगी। सीबीआई की टीम रिया, उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत और अन्य लोगों से पूछताछ करेगी उसके बाद फ़ैसला लेगी की किसको हिरासत में लिया जाएगा और किसको नहीं।

सीबीआई द्वार बताए गया कि एसआईटी की टीम मुंबई यूनिट के साथ संवाद में है। पंचनामा दोबारा से बनाया जाएगा। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी किया जाएगा। हालांकि सीबीआई अभी जांच प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्थान ढूँढ़ रही है, चूंकि मुंबई सीबीआई ब्रांच में कोरोना के 25 केस मिले हैं जिसकी वज़ह से ऑफिस बंद है।

गौरतलब है कि रिया चक्रबर्ती ने शुरुआत में सुशांत सिंह केस के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी। पर सुशांत के पिता के एफआईआर दर्ज करने के बाद, बिहार पुलिस की इस केस में इन्वॉल्वमेंट के बाद रिया ने अपील किया कि सीबीआई और बिहार पुलिस को यह कैसे न सौंपा जाए। बिहार पुलिस द्वारा रिया, शॉविक, पिता और पूर्व मैनेजर से पैसे की लेन देन के मसले में पहले ही पूछताछ की कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here