सावधान! NPCI ने UPI यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, इस समय पेमेंट करने से बचने की दी सलाह

careful-npci-releases-alert-for-upi-users

नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है जिसमे उन्होंने यूजर्स को इस समय पेमेंट करने से बचने कि सलाह दी है।

कोरोना के कारण UPI और डिजिटल पेमेंट का चलन तेज हुआ है। अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं तो अगले कुछ दिनों में रात के वक्त आपको कुछ परेशानी सामने आ सकती है दरअसल नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक अलर्ट जारी कर यूजर को बताया है कि आज आधी रात के बाद से यूपीआई पेमेंट में दिक्कत होने की सम्भावना है। NPCI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि लोगों को रात 1 बजे से 3 बजे के बीच UPI पेमेंट नहीं करना चाहिए।

साथ ही NPCI ने इस बात की जानकारी दी कि आपके पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सिस्टम को रात 1 बजे से लेकर 3 बजे तक अपग्रेड किया जा रहा है। ऐसे में इस बीच आपको पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है। NPCI ने सलाह दी है कि परेशानी से बचने के लिए यूजर्स को UPI से जुड़े जरूरी काम दिन में ही पूरे कर लेने चाइए।

पिछले कुछ महीनों से बैंकिंग फ्रॉड के मामले बढ़ते नज़र आ रहे है। सबसे ज्यादा टारगेट डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों को बनाया जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बैंक अकाउंट को लेकर सावधान बरते। बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए समय-समय पर बैंक, आरबीआई, एनपीसीआई और सरकार इस बारे में आम लोगों को सतर्क कार्टेम रहते है। ऐसे में आपके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपने पैसे को UPI भुगतान से जुड़े धोखाधड़ी से कैसे सुरक्षित रख सकते है। क्योंकि आजकल साइबर क्रिमिनल काफी शातिर हो चुके हैं।

किसी भी व्यक्ति से मैसेज के द्वारा कोई भी सरकारी एजेंसियां, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान वित्तीय जानकारी नहीं मांगते हैं। लेकिन अगर किसी भी व्यक्ति से कोई भी मैसेज के जरिए अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी मांगे तो आप बैंक या ई-वॉलेट फर्म को इसकी सूचना दे सकते है।

इसके अलावा, पुलिस या साइबर क्राइम सेल को भी इस मामले की शिकायत कर सकते है। ग्राहक यह भी ध्यान रखें कि किसी भी असत्यापित ऐप को डाउनलोड न करें और न ही अपने फोन पर आने वाले किसी मैसेज का जवाब दें और किसी भी अनाधिकृत लिंक पर क्लिक करने से बचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here