क्या लगने जा रहा है लॉकडाउन-4? पीएमओ की प्रेस रिलीज़ से मिले संकेत। आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री का देश के नाम सम्बोधन।

Lockdown-4-India-Corona-Virus-Khabar-Worldwide

क्या देश में लगेगा लॉक लॉकडाउन-4? अब तक भारत में लॉकडाउन की अवधि 2 बार बढ़ाई जा चुकी है और इस समय देश में लॉकडाउन-3 चल रहा है जिसकी मियाद 17 मई 2020 को समाप्त होने जा रहीं है। इसी पर कल 11 मई को देश के प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के बीच एक बैठक हुई।

11 मई 2020 को प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) द्वारा जारी किये बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मेरा दृढ़ विश्वास है कि लॉकडाउन के पहले चरण में जिन नियमों की दरकार थी, वो दूसरे चरण में जरूरी नहीं रह गईं। उसी तरह तीसरे चरण के नियमों की दरकार चौथे चरण के लॉकडाउन में नहीं है।

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद यह कहना कि 18 मई 2020 को देश में लॉकडाउन-4 लगने वाला है तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगा। इस बयान से यह भी लगता है कि लॉकडाउन-4 में लॉकडाउन-3 से ज्यादा ढील की उम्मीद है और जिंदंगी को वापिस पटरी पर लाने के लिए कई और कदम उठाये जायेंगे।

पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी कि प्रधानमंत्री आज रात 8 बजे करेंगे देश को सम्बोधित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here