एक नए अंदाज़ में सीमा विवाद को लेकर आमने सामने आये भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गाँधी।

rajnath-singh-vs-rahul-gandhi

एक नए अंदाज़ में सीमा विवाद को लेकर आमने सामने आये भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गाँधी।

यूँ तो आपने बहुत से नेताओं को एक दूसरे से लड़ते झगड़ते देखा होगा और कई बार तो भाषा की मर्यादा को टूटते हुए भी देखा होगा। लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गाँधी के बीच एक नए अंदाज़ की लड़ाई देखने को मिली। राहुल गाँधी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के एक ब्यान को ट्वीट करते हुए लिखा कि “सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।”

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गाँधी को उन्ही के अंदाज़ में जवाव देते हुए ट्वीट किया कि “मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..”

राहुल गाँधी ने अमित शाह के जिस ब्यान को ट्वीट किया उसमे अमित शाह बता रहे थे कि भारत की रक्षा प्रणाली को दुनियां ने स्वीकार कर लिया है। पूरी दुनिया यह मानती है कि अगर अमेरिका और इजरायल के बाद कोई देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है वो भारत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here